Stocks To Watch Today, November 19: शेयर बाजार आज (बुधवार) कई बड़े कॉर्पोरेट एक्शन और अहम घोषणाओं के बीच हलचल भरा रह सकता है। Infosys के बायबैक, HUL के डिमर्जर, TCS के नए अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट और GR Infraprojects के रेलवे प्रोजेक्ट सहित कई कंपनियों की खबरें निवेशकों का ध्यान खींचेंगी। इसके अलावा NSDL, Choice International, Emcure Pharma और अन्य कंपनियों में हुए सौदे और बदलाव भी शेयरों में मूवमेंट ला सकते हैं।
इन्फोसिस ने 20 नवंबर से बायबैक ऑफर लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी अधिकतम 10 करोड़ इक्विटी शेयर (कुल पूंजी का -2.41%) ₹1,800 प्रति शेयर की दर पर वापस खरीदेगी। इस बायबैक की कुल रकम करीब ₹18,000 करोड़ तक हो सकती है। ऑफर 26 नवंबर तक खुला रहेगा।
HUL ने अपनी आइसक्रीम यूनिट Kwality Wall’s (India) के डिमर्जर के लिए 5 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है। HUL के शेयरधारक प्रत्येक HUL शेयर के बदले 1:1 के अनुपात में Kwality Wall’s के एक-एक शेयर के हकदार होंगे। साथ ही कंपनी ने Bobby Parikh को 1 दिसंबर से पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
Western Railways ने G R Infraprojects को एक परियोजना के लिए 15 नवंबर को नियुक्ति-तिथि (appointed date) घोषित की है। यह व्यापारिक काम ₹262.28 करोड़ के करीब है और इसमें Kosamba-Umarpada सेक्शन में 38.900 किलोमीटर ट्रैक की गेज कन्वर्जन और लगभग 30 RUBs का काम शामिल है।
TCS को NHS Supply Chain ने अपने कोर सिस्टम्स और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की एप्लिकेशन डेवलपमेंट, सपोर्ट और मेंटेनेंस के लिए पांच साल की सेवा देने के लिए चुना है। TCS क्लाउड और AI-सक्षम सॉल्यूशन्स से NHS के सप्लाई-चैन सिस्टम को मॉडर्नाइज करेगा और पुराने सिस्टम बदलकर नया ERP समाधान लागू करेगा।
SEBI ने NSDL को कुछ मामलों में अनुपालन न किए जाने पर वार्निंग लेटर जारी किया है। मामलों में निदेशकों या समितियों के सदस्यों द्वारा MIIs को किए गए लेन-देन से जुड़ी सूचनाएं 15 दिनों के भीतर नहीं दी गईं।
Choice International की सहायक कंपनी Choice Consultancy Services ने Ayoleeza Consultants का 100% अधिग्रहण कर लिया है। यह फर्म अपने पार्टनर्स के साथ मिलाकर वर्तमान में ₹200 करोड़ से अधिक के लाइव ऑर्डर मैनेज कर रही है।
बेन कैपिटल की अफ़िलिएट BC Investments IV ने Emcure के कुल 46 लाख शेयर बेचे हैं, जिसमें 23 लाख शेयर ₹1,326.03 प्रति और 23 लाख शेयर ₹1,326.11 प्रति की दर पर हैं। दोनों लेन-देनों का मूल्य लगभग ₹610 करोड़ बना; यह कंपनी में लगभग 2.4% हिस्सेदारी के बराबर है (सितंबर के आंकड़ों के मुताबिक उस फर्म के पास पहले 6.3% था)।
Societe Generale ने Marshall Wace Investment Strategies – Eureka Fund से Canara HSBC के 8.7 लाख शेयर खरीदे। खरीद की कीमत ₹120.44 प्रति शेयर रही और कुल लेन-देन ₹10.47 करोड़ का हुआ।
Microsoft के चेयरमैन और CEO सत्य नडेला 10 से 12 दिसंबर 2025 तक भारत आएंगे। वे दिल्ली (10 दिसंबर), बेंगलुरु (11 दिसंबर) और मुंबई (12 दिसंबर) का दौरा करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की संभावना रखते हैं। जनवरी में नडेला ने Microsoft की भारत में क्लाउड, AI इंफ्रा और स्किलिंग के लिए अगले दो साल में $3 बिलियन निवेश की घोषणा की थी।