facebookmetapixel
6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तारBond Market: बजट से पहले बॉन्ड बाजार पर खतरे के बादल, ₹30 लाख करोड़ की सप्लाई का डरSwiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोलेDividend Stock: 10 साल में 1900% उछला शेयर, अब ₹22 का डिविडेंड भी देगी ये IT कंपनी

Gold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई पर

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,58,500 रुपये, जबकि चांदी के भाव 3,56,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- January 27, 2026 | 10:14 AM IST
Gold and Silver price today
MCX पर सोने के वायदा भाव ने 1,59,820 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। प्रतीकात्मक फोटो

Gold and Silver Price today: सोने-चांदी के वायदा भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार (27 जनवरी) को दोनों के वायदा भाव घरेलू बाजार में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बीते ट्रेडिंग सेशन में नया हाई बनाने बाद आज नरम पड़ गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,58,500 रुपये, जबकि चांदी के भाव 3,56,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना की कीमतों का नया स्तर

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 2,637 रुपये की तेजी के साथ 1,58,674 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,56,037 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,447 रुपये की तेजी के साथ 1,58,484 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,59,820 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,57,500 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने 1,59,820 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: डर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारी

चांदी के भाव नई ऊंचाई पर

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 5,125 रुपये की तेजी के साथ 3,39,824 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 3,34,699 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 21,287 रुपये की तेजी के साथ 3,55,986 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 3,59,800 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 3,39,824 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने 3,59,800 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold and Silver लुढ़के

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद अब नरम पड़ गए। Comex पर सोना 5,005.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 5,082.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 15.10 डॉलर की गिरावट के साथ 5,067.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने आज 5,107.90 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 104.01 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 115.50 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.65 डॉलर की गिरावट के साथ 110.85 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने आज 117.70 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर Gold and Silver Price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,58,674 1,56,037 1,58,484
चांदी 3,39,824 3,34,699 3,55,986
Comex Open Last Close LTP
सोना 5,005.50 5,082.50 5,067.40
चांदी 104.01 115.50 110.85

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय तक के हैं)

First Published - January 27, 2026 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट