कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी दिखी। बैंक का कुल (कंसॉलिडेटेड) नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही से 5 फीसदी ज्यादा होकर 4,924 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछली तिमाही (Q2) से तुलना करें तो यह 10 फीसदी की छलांग है।
स्टैंडअलोन आधार पर भी प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का मुनाफा 4 फीसदी ऊपर चढ़कर 3,446 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल से तुलना में यह बढ़ोतरी है, लेकिन प्रोविजन थोड़े ज्यादा होने और नेट इंटरेस्ट इनकम व अन्य आय में ज्यादा तेजी न आने से ग्रोथ थोड़ी धीमी रही। पिछली तिमाही से देखें तो स्टैंडअलोन मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा।
बैंक की मुख्य कमाई यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5 फीसदी सालाना बढ़कर 7,565 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही-दर-तिमाही यह 3 फीसदी ऊपर रही। लोन बुक यानी ग्रॉस एडवांसेज में जबरदस्त 15 फीसदी सालाना और 4 फीसदी तिमाही ग्रोथ के साथ 4.99 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ, लेकिन NII उतनी तेज नहीं बढ़ी।
अन्य आय में भी सुधार दिखा। बीती तिमाही अन्य आय 8 फीसदी सालाना और 10 फीसदी तिमाही बढ़ोतरी के साथ 2,838 करोड़ रुपये हो गई। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.54 फीसदी पर टिका रहा, जो पिछली तिमाही जितना ही है। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह 39 बेसिस पॉइंट्स कम है।
Also Read: कोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी
प्रोविजन बढ़कर 810 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो सालाना 2 फीसदी ज्यादा हैं। लेकिन पिछली तिमाही से 15 फीसदी कम हुए, जो राहत की बात है।
एसेट क्वालिटी में सुधार साफ नजर आया। ग्रॉस NPA 1.30 फीसदी पर आ गया, जो पिछली तिमाही से 9 बेसिस पॉइंट्स और पिछले साल से 20 बेसिस पॉइंट्स कम है। नेट NPA 0.31 फीसदी पर स्थिर है। फ्रेश स्लिपेज इस तिमाही में 1,605 करोड़ रुपये, जबकि पिछली तिमाही में 1,629 करोड़ और पिछले साल की Q3 में 1,657 करोड़ थे।
नेट एडवांसेज 16 फीसदी सालाना और 4 फीसदी तिमाही बढ़कर 4.80 लाख करोड़ रुपये हो गए। कुल कस्टमर एसेट्स (एडवांसेज और क्रेडिट सब्स्टिट्यूट्स मिलाकर) 15 फीसदी सालाना बढ़कर 5.29 लाख करोड़ पहुंचे।
कंज्यूमर सेगमेंट में होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 18 फीसदी सालाना और 5 फीसदी तिमाही बढ़कर 1.44 लाख करोड़ हो गए। लेकिन क्रेडिट कार्ड बिजनेस में गिरावट आई जो13 फीसदी सालाना और 1 फीसदी तिमाही कम रही। कमर्शियल बैंकिंग 7 फीसदी सालाना और 4 फीसदी तिमाही बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रही। होलसेल बैंकिंग ने सबसे तेज रफ्तार दिखाई जो 17 फीसदी सालाना और 4 फीसदी तिमाही ग्रोथ के साथ 1.52 लाख करोड़ रुपये रही।
डिपॉजिट्स भी मजबूत बढ़े। पीरियड-एंड टोटल डिपॉजिट्स 15 फीसदी सालाना ऊपर 5.42 लाख करोड़ हो गए। एवरेज टोटल डिपॉजिट्स भी 15 फीसदी बढ़कर 5.26 लाख करोड़ रहे। करंट अकाउंट 14 फीसदी, फिक्स्ड रेट सेविंग्स 12 फीसदी और टर्म डिपॉजिट्स 19 फीसदी सालाना बढ़े। CASA रेशियो 41.3 फीसदी पर बना हुआ है।
बैंक का कॉस्ट ऑफ फंड्स 4.54 फीसदी पर आ गया, जो पिछली तिमाही के 4.70 फीसदी से बेहतर है। क्रेडिट-टू-डिपॉजिट रेशियो 88.6 फीसदी रहा।
(डिस्क्लोजर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक परिवार की नियंत्रण वाली संस्थाओं की बहुलांश हिस्सेदारी है।)