जनवरी का आखिरी हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए कुछ खास लेकर आ रहा है। जिन लोगों की नजर सिर्फ शेयर के भाव पर नहीं, बल्कि डिविडेंड से मिलने वाली नियमित कमाई पर रहती है, उनके लिए यह समय काफी अहम है। इस बार अलग-अलग सेक्टर की कुल 26 कंपनियां अपने निवेशकों को अंतरिम और फाइनल डिविडेंड देने जा रही हैं। IT, एनर्जी, ऑटो, FMCG और इंजीनियरिंग जैसे कई सेक्टर इस लिस्ट में शामिल हैं, जिससे यह तस्वीर साफ होती है कि बाजार के अलग-अलग हिस्सों में कंपनियां अपने मुनाफे का हिस्सा शेयरहोल्डर्स के साथ बांटने को तैयार हैं।
27 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच इन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे। मतलब साफ है, जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट से पहले इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा। कहीं डिविडेंड की रकम छोटी है, तो कहीं यह निवेशकों के लिए अच्छी कमाई का मौका भी बन सकती है। कुल मिलाकर, जनवरी का आखिरी हफ्ता उन निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो सही समय पर सही शेयर चुनने में भरोसा रखते हैं।
27 जनवरी 2026 को डिविडेंड देने वाली कंपनियां
27 जनवरी को पांच बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे।
- Ksolves India अपने निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है।
- Persistent Systems ने 22 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
- SRF लिमिटेड 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
- United Spirits अपने शेयरहोल्डर्स को 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है।
- वहीं IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी Wipro ने 6 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
इन सभी कंपनियों की रिकॉर्ड डेट भी 27 जनवरी 2026 रखी गई है।
28 जनवरी 2026 को किन कंपनियों का डिविडेंड मिलेगा
28 जनवरी को चार कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर जाएंगे।
- KEI Industries ने 4.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
- K.P. Energy अपने निवेशकों को 0.20 रुपये प्रति शेयर देगी।
- KPI Green Energy ने भी 0.20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है।
- Wendt (India) अपने शेयरहोल्डर्स को 20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है।
इन सभी कंपनियों की रिकॉर्ड डेट 28 जनवरी 2026 है।
Also Read: विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज
29 जनवरी 2026 को सबसे ज्यादा कंपनियों का डिविडेंड
29 जनवरी को कुल सात कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं।
- Automobile Corporation of Goa अपने निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर देगी।
- IIFL Finance ने 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
- India Motor Parts & Accessories 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
- Jindal Stainless ने 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है।
- Orient Electric 0.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
- Shanthi Gears ने 3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
- Zensar Technologies अपने शेयरहोल्डर्स को 2.40 रुपये प्रति शेयर देगी।
इन सभी कंपनियों की रिकॉर्ड डेट 29 जनवरी 2026 है।
30 जनवरी 2026 को डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लंबी सूची
30 जनवरी को कुल दस कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे।
- Advani Hotels & Resorts 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
- Computer Age Management Services यानी CAMS ने 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
- Coforge 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, जिसकी रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2026 रखी गई है।
- Siemens Energy India अपने निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है।
- Gandhar Oil Refinery ने 0.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड तय किया है।
- Godrej Consumer Products ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।
- Innova Captab 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
- Kirloskar Pneumatic ने 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड तय किया है।
- Mastek अपने शेयरहोल्डर्स को 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
- Sona BLW Precision Forgings ने 1.60 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
निवेशकों के लिए क्या है खास बात
इन 26 कंपनियों की डिविडेंड लिस्ट में IT, ऑटो, एनर्जी, इंजीनियरिंग, FMCG और ग्रीन एनर्जी जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। जिन निवेशकों की रणनीति डिविडेंड इनकम पर आधारित है, उनके लिए जनवरी का आखिरी हफ्ता काफी अहम रहने वाला है। रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर होल्ड करने वाले निवेशकों को ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा, इसलिए निवेश से पहले एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट पर ध्यान देना जरूरी है।
First Published - January 24, 2026 | 2:27 PM IST
संबंधित पोस्ट