facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Swiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोले

29 जनवरी को आने वाले दिसंबर तिमाही के नतीजों से पहले सस्पेंस तेज, ब्रोकरेज का अनुमान है कि कमाई मजबूत रहेगी लेकिन घाटा और बढ़ सकता है

Last Updated- January 27, 2026 | 8:58 AM IST
Swiggy q3 results

Swiggy Q3 Results: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को अपने दिसंबर तिमाही यानी Q3FY26 के नतीजे जारी करने जा रही है। नतीजों से पहले बाजार और निवेशकों के बीच बेचैनी बढ़ गई है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या तेज ग्रोथ Swiggy को मुनाफे के करीब ले जाएगी या फिर कंपनी का घाटा और बढ़ जाएगा।

Swiggy Q3 Results:: घाटा बढ़ने के संकेत, निवेशकों की चिंता बढ़ी

ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में Swiggy का शुद्ध घाटा बढ़कर करीब 983 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 693.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं, पिछली तिमाही Q2FY26 में घाटा 953.6 करोड़ रुपये रहा था। साफ है कि घाटा कम होने के बजाय लगातार बढ़ता दिख रहा है।

कमाई में जोरदार उछाल, लेकिन राहत अधूरी

घाटे के बावजूद Swiggy की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। अनुमान है कि Q3 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर करीब 5,909 करोड़ रुपये हो सकता है। पिछली तिमाही की तुलना में भी कमाई करीब 6 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। हालांकि, यह सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या इतनी तेज ग्रोथ घाटे के दबाव को कम कर पाएगी।

यह भी पढ़ें: कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद इंडिगो भरेगा लंबी उड़ान, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा

Instamart बना ग्रोथ की ताकत, पर घाटे की वजह भी

ब्रोकरेज फर्म Kotak के मुताबिक, Swiggy की ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण Instamart है। Instamart के ऑर्डर और बिक्री में सालाना आधार पर 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ज्यादा ऑर्डर वैल्यू, नए स्टोर्स और बेहतर संचालन से इस सेगमेंट में तेजी आई है।

लेकिन यही तेजी कंपनी के लिए नुकसान भी बढ़ा रही है। नए स्टोर्स खोलने और बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से Instamart का EBITDA घाटा करीब 870 करोड़ रुपये तक जा सकता है।

फूड डिलीवरी में सुधार, मगर असर सीमित

फूड डिलीवरी बिजनेस में Swiggy को कुछ राहत मिलती दिख रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस सेगमेंट में योगदान मार्जिन बढ़कर करीब 7.5 फीसदी तक पहुंच सकता है। मार्जिन में यह सुधार सकारात्मक संकेत जरूर है, लेकिन फिलहाल यह कुल घाटे को संभालने के लिए काफी नहीं माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफा

Swiggy Q3 Results: ब्रोकरेज की राय और आगे की राह

JM Financial का कहना है कि फूड डिलीवरी बिजनेस में ग्रोथ स्थिर बनी रह सकती है, जबकि Instamart में तेज सालाना बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन घाटा भी बढ़ेगा। वहीं, Nuvama के अनुमान के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में Swiggy का कुल EBITDA घाटा 868 करोड़ रुपये से ज्यादा रह सकता है। अब सबकी नजर 29 जनवरी पर टिकी है, जब नतीजों से साफ होगा कि Swiggy की ग्रोथ कहानी बाजार को कितना भरोसा दिला पाती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।

First Published - January 27, 2026 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट