Swiggy Q3 Results: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को अपने दिसंबर तिमाही यानी Q3FY26 के नतीजे जारी करने जा रही है। नतीजों से पहले बाजार और निवेशकों के बीच बेचैनी बढ़ गई है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या तेज ग्रोथ Swiggy को मुनाफे के करीब ले जाएगी या फिर कंपनी का घाटा और बढ़ जाएगा।
ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में Swiggy का शुद्ध घाटा बढ़कर करीब 983 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 693.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं, पिछली तिमाही Q2FY26 में घाटा 953.6 करोड़ रुपये रहा था। साफ है कि घाटा कम होने के बजाय लगातार बढ़ता दिख रहा है।
घाटे के बावजूद Swiggy की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। अनुमान है कि Q3 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर करीब 5,909 करोड़ रुपये हो सकता है। पिछली तिमाही की तुलना में भी कमाई करीब 6 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। हालांकि, यह सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या इतनी तेज ग्रोथ घाटे के दबाव को कम कर पाएगी।
यह भी पढ़ें: कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद इंडिगो भरेगा लंबी उड़ान, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा
ब्रोकरेज फर्म Kotak के मुताबिक, Swiggy की ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण Instamart है। Instamart के ऑर्डर और बिक्री में सालाना आधार पर 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ज्यादा ऑर्डर वैल्यू, नए स्टोर्स और बेहतर संचालन से इस सेगमेंट में तेजी आई है।
लेकिन यही तेजी कंपनी के लिए नुकसान भी बढ़ा रही है। नए स्टोर्स खोलने और बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से Instamart का EBITDA घाटा करीब 870 करोड़ रुपये तक जा सकता है।
फूड डिलीवरी बिजनेस में Swiggy को कुछ राहत मिलती दिख रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस सेगमेंट में योगदान मार्जिन बढ़कर करीब 7.5 फीसदी तक पहुंच सकता है। मार्जिन में यह सुधार सकारात्मक संकेत जरूर है, लेकिन फिलहाल यह कुल घाटे को संभालने के लिए काफी नहीं माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफा
JM Financial का कहना है कि फूड डिलीवरी बिजनेस में ग्रोथ स्थिर बनी रह सकती है, जबकि Instamart में तेज सालाना बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन घाटा भी बढ़ेगा। वहीं, Nuvama के अनुमान के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में Swiggy का कुल EBITDA घाटा 868 करोड़ रुपये से ज्यादा रह सकता है। अब सबकी नजर 29 जनवरी पर टिकी है, जब नतीजों से साफ होगा कि Swiggy की ग्रोथ कहानी बाजार को कितना भरोसा दिला पाती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।