डिजिटल पेमेंट के दौर में अब कर्ज लेना भी पहले से कहीं ज्यादा आसान होता जा रहा है। इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए SMFG इंडिया क्रेडिट ने Google Pay के साथ साझेदारी की है। इस समझौते के तहत अब Google Pay यूजर्स को बिना किसी गारंटी यानी कोलेटरल के पर्सनल लोन की सुविधा मिलेगी। कंपनी के मुताबिक, इसका मकसद देश के करोड़ों लोगों तक औपचारिक कर्ज को सरल और तेज तरीके से पहुंचाना है।
इस साझेदारी के तहत यूजर्स Google Pay ऐप से ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी, जिससे कुछ ही मिनटों में लोन मंजूर होकर पैसे आपके अकाउंट में पहुंच सकती है। कंपनी का कहना है कि यह प्रक्रिया सुरक्षित, आसान और बिना किसी झंझट के होगी, जिससे ग्राहकों को बैंक या ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
Also Read: डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
डिजिटल प्लेटफॉर्म से बढ़ेगी कर्ज तक पहुंच
SMFG इंडिया क्रेडिट का कहना है कि इस साझेदारी से उन लोगों को फायदा मिलेगा जिन्हें अब तक बैंक या अन्य जगह से लोन लेना मुश्किल लगता था। डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए यह सुविधा खासतौर पर ऐसे लोगों तक पहुंचेगी जो कम सेवा वाले इलाके या उभरते वर्ग में हैं। कंपनी पहले से ही डिजिटल लेंडिंग में सक्रिय है और Google Pay के साथ यह कदम उसी दिशा में आगे बढ़ने का हिस्सा है।
SMFG इंडिया क्रेडिट के चीफ बिजनेस ऑफिसर अजय पारेख ने बताया कि कंपनी तकनीक और फिनटेक प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी करके डिजिटल लेंडिंग में अपनी नेतृत्व क्षमता लगातार बढ़ा रही है। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ कंपनी की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी। यह कदम देश की डिजिटल और समावेशी अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के अनुरूप उठाया गया है।
गौरतलब है कि SMFG इंडिया क्रेडिट देश की बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में शामिल है और यह भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत NBFC-ICC है। यह जापान की सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप की पूरी तरह से स्वामित्व वाली कंपनी है और भारत में 2007 से काम कर रही है। अपनी सहयोगी कंपनी SMFG गृहशक्ति के साथ मिलकर इसका नेटवर्क पूरे देश में 670 से ज्यादा शहरों और 70 हजार से अधिक गांवों तक फैला हुआ है।
बता दें कि SMFG इंडिया क्रेडिट और SMFG गृहशक्ति मिलकर पर्सनल लोन, होम लोन, SME फाइनेंसिंग, वाहन और दोपहिया लोन, संपत्ति या शेयरों के बदले लोन जैसे कई प्रोडक्ट्स मुहैया कराती हैं।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए है। किसी भी प्रकार के लोन लेने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें)
First Published - January 27, 2026 | 7:29 PM IST
संबंधित पोस्ट