facebookmetapixel
Q3 Results: VI, माइंडस्पेस रीट, टाटा कंज्यूमर से लेकर एशियन पेंट्स तक; किस कंपनी का कैसा रहा हाल?India-EU FTA: यूरोपीय बाजार तक देसी दवा, चिकित्सा उपकरण फर्मों की होगी तरजीही पहुंचIndia-EU FTA में कार्बन नियमों पर राहत नहीं, CBAM छूट में समान व्यवहार का आश्वासन मिलाअश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान: भारत में शुरू होंगी 50 फैबलेस कंपनियां, चिप डिजाइन का बनेगा ग्लोबल हबआसमान में उड़ेगा ‘मेड इन इंडिया’ विमान: अदाणी डिफेंस और ब्राजील की एम्ब्रेयर के बीच ऐतिहासिक समझौतासमुद्री सुरक्षा से साइबर खतरों तक सहयोग मजबूत: भारत-ईयू के बीच हुआ पहला विस्तृत रक्षा व सुरक्षा करार India-EU FTA पर मुहर: वैश्विक व्यापार में नई शुरुआत, अब असली परीक्षा सुधारों कीनिवेश आधारित विकास के लिए तटस्थ नीति और साफ-सुथरे भरोसेमंद नियम क्यों हैं जरूरीविकसित भारत का रास्ता: नवाचार, शिक्षा और रचनात्मक विनाश से आएगी तेज आर्थिक प्रगतिStock Market: India-EU FTA का असर! शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

ITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएं

लेकिन अगर आपने गलत तरीके से कमाई या टैक्स छुपाने का पैटर्न दिखाया, तो टैक्स ऑफिस दूसरे सालों के रिटर्न भी चेक कर सकता है

Last Updated- January 27, 2026 | 8:44 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अब दिसंबर 31 की डेडलाइन गुजर चुकी है, तो कई लोग सोच रहे होंगे कि इनकम टैक्स रिटर्न में अगर कोई इनकम छूट गई या रिपोर्टिंग में चूक हो गई, तो अब क्या करें? लेकिन घबराने की बात नहीं है। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139(8A) के तहत एक और विकल्प है, जिसे अपडेटेड रिटर्न, यानी ITR-U कहते हैं। ये उन टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा सहारा है जो पहले रिटर्न फाइल करते वक्त कुछ भूल गए थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये तरीका टैक्स अथॉरिटी को बिना झगड़े के पैसे इकट्ठा करने में मदद करता है, और टैक्सपेयर्स को भी अपनी गलती सुधारने का मौका देता है।

अपडेटेड रिटर्न आखिर है क्या?

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139 में रिटर्न फाइल करने के सारे नियम बताए गए हैं। ओरिजिनल रिटर्न सेक्शन 139(1) के तहत ड्यू डेट तक फाइल होता है। अगर देरी हो जाए, तो सेक्शन 139(4) से दिसंबर 31 तक बिलेटेड रिटर्न डाल सकते हैं, लेकिन इसमें इंटरेस्ट और लेट फीस लगती है। सेक्शन 139(5) से रिवाइज्ड रिटर्न भी उसी डेडलाइन तक फाइल कर सकते हैं, अगर कोई गलती सुधारनी हो। लेकिन अपडेटेड रिटर्न इन सारी डेडलाइनों से आगे जाता है। ये सेक्शन 139(8A) के तहत है, जहां टैक्सपेयर्स अपनी मर्जी से पहले न बताई गई इनकम को डिस्क्लोज कर सकते हैं। इसके लिए एक्स्ट्रा टैक्स देना पड़ता है।

नांगिया एंड कंपनी LLP के डायरेक्टर इतेश दोधी बताते हैं कि यह तरीका टैक्सपेयर्स को पुरानी चूकों को ठीक करने का मौका देता है। साथ ही, टैक्स डिपार्टमेंट को भी बिना कोर्ट-कचहरी के टैक्स वसूलने में आसानी होती है। मतलब, दोनों तरफ से फायदा। ये सिर्फ उन मामलों के लिए है जहां टैक्स कम पड़ा हो, और अब उसे ठीक करना हो।

कौन और कब फाइल कर सकता है ITR-U?

ये विकल्प हर तरह के टैक्सपेयर्स के लिए खुला है, चाहे इंडिविजुअल हो, फर्म हो या कंपनी। यहां तक कि अगर किसी साल का रिटर्न ही नहीं फाइल किया था, तब भी अपडेटेड रिटर्न डाल सकते हैं। लेकिन एक्ट में कुछ जगहों पर रोक है। अगर इनकम छूट गई हो, गलत डिडक्शन या एग्जेम्प्शन क्लेम कर लिया हो, या रिपोर्टिंग में कोई भूल से टैक्स कम हो गया हो, तो ITR-U का इस्तेमाल करें।

BDO इंडिया की पार्टनर दीपाश्री शेट्टी कहती हैं कि ये सुविधा सिर्फ अपनी मर्जी से एक्स्ट्रा इनकम बताने और उस पर टैक्स चुकाने के लिए है। लेकिन याद रखें, अगर अपडेटेड रिटर्न से रिफंड बनता हो या टैक्स लायबिलिटी कम होती हो, तो ये फाइल नहीं कर सकते। साथ ही, अगर सर्च, सर्वे, रीअसेसमेंट या प्रॉसीक्यूशन की कार्रवाई शुरू हो चुकी हो, या टैक्स अथॉरिटी ने पहले से ही वो इनकम पकड़ ली हो, तो ये ऑप्शन बंद। दोधी जोड़ते हैं कि ये सिर्फ एन्फोर्समेंट एक्शन शुरू होने से पहले वाली वॉलंटरी डिस्क्लोजर के लिए है।

टाइम लिमिट और एक्स्ट्रा टैक्स के नियम

अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की मियाद असेसमेंट ईयर के अंत से चार साल, यानी 48 महीने तक है। मिसाल के तौर पर, अगर 2023-24 का असेसमेंट ईयर है, तो 2028 तक का समय मिलेगा। लेकिन इसमें एक्स्ट्रा चार्ज लगते हैं। एडिशनल इनकम पर रेगुलर टैक्स तो देना ही पड़ता है, साथ ही सेक्शन 234A, 234B और 234C के तहत इंटरेस्ट भी।

इसके अलावा, सेक्शन 140B के तहत एक्स्ट्रा टैक्स लगता है, जो डिले पर निर्भर करता है। अगर असेसमेंट ईयर के अंत से 12 महीने के अंदर फाइल करें, तो 25% एक्स्ट्रा टैक्स। 24 महीने में तो 50%, 36 महीने में 60% और 48 महीने में 70%। शेट्टी बताती हैं कि ये एडिशनल टैक्स अनिवार्य है, इसे माफ नहीं किया जा सकता। मतलब, जितनी जल्दी फाइल करें, उतना कम बोझ।

ITR-U के बड़े फायदे

अपडेटेड रिटर्न का मकसद है कि ओरिजिनल रिटर्न में छूट गई इनकम या डिस्क्लोजर को ठीक करना। डेलॉयट इंडिया के पार्टनर सुधाकर सेतुरमन कहते हैं कि खुद से ITR-U फाइल करने पर एक्स्ट्रा टैक्स कम लगता है, और पेनल्टी, प्रॉसीक्यूशन या लंबी कानूनी लड़ाई से बच जाते हैं। ये प्रोएक्टिव कंप्लायंस दिखाता है, जो टैक्स अथॉरिटी को अच्छा लगता है। नोटिस और स्क्रूटिनी का खतरा भी कम हो जाता है। कुल मिलाकर, ये टैक्सपेयर्स को अपनी गलती मानकर आगे बढ़ने का रास्ता देता है।

Also Read: ₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?

अपडेटेड रिटर्न के कुछ नुकसान

हालांकि ITR-U फाइल करने से ऑटोमैटिक स्क्रूटिनी नहीं शुरू होती, लेकिन अगर डिस्क्लोजर बड़ा या अजीब लगे, तो टैक्स डिपार्टमेंट जांच कर सकता है। सेतुरमन बताते हैं कि अगर ये नॉन-कंप्लायंस का पैटर्न दिखाता हो, तो दूसरे असेसमेंट ईयर भी चेक हो सकते हैं, लेकिन टाइम लिमिट के अंदर। और ये भी याद रखें कि अगर ITR-U न फाइल करें, तो भी असेसमेंट या रीअसेसमेंट में चूक पकड़ी जा सकती है। मतलब, ये कोई फुलप्रूफ शील्ड नहीं है, बल्कि एक रिस्क मैनेजमेंट टूल है।

ITR-U फाइल करते वक्त ये गलतियां न करें

कई टैक्सपेयर्स गलती से ITR-U से रिफंड क्लेम करने या टैक्स कम करने की कोशिश करते हैं, जो गलत है। या फिर सर्च, सर्वे या असेसमेंट चल रहा हो, तब भी फाइल करने लगते हैं, जबकि ये इनएलिजिबल है। सेक्शन 140B और 234A, B, C के तहत एक्स्ट्रा टैक्स और इंटरेस्ट की कैलकुलेशन में चूक होना भी कॉमन है।

शेट्टी सलाह देती हैं कि ITR-U को रिवाइज्ड रिटर्न की जगह न समझें। साथ ही, एडिशनल इनकम के लिए डॉक्यूमेंटेशन जरूर रखें, ताकि बाद में प्रूफ दे सकें। ये छोटी-छोटी बातें नजरअंदाज करने से बड़ा नुकसान हो सकता है।

नोटिस का इंतजार करें या खुद फाइल करें?

अगर गलती साफ नजर आ रही हो, तो सेतुरमन की राय है कि ITR-U खुद से फाइल कर दें। इससे कंप्लायंस टाइम पर होता है और रिस्क कम। नोटिस का इंतजार करने से ज्यादा पेनल्टी, इंटरेस्ट, रीअसेसमेंट और यहां तक कि प्रॉसीक्यूशन का खतरा बढ़ जाता है। शेट्टी कहती हैं कि अमाउंट कितना है, सेक्शन 139(8A) के तहत एलिजिबल हैं या नहीं, और एक्स्ट्रा टैक्स का कॉस्ट क्या बनेगा, ये सब सोचकर फैसला लें। प्रोएक्टिव रहना हमेशा बेहतर।

आपको ये दस्तावेज संभालकर रखने चाहिए:

  • ओरिजिनल टैक्स रिटर्न की कॉपी
  • टैक्सेबल इनकम और टैक्स की गणना की रिवाइज्ड कॉपी
  • इनकम से जुड़े सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स जैसे: Form 16/16A, Form 26AS, AIS/TIS, बैंक स्टेटमेंट्स, कैपिटल गेन स्टेटमेंट्स, रेंटल एग्रीमेंट्स वगैरह
  • टैक्स और एक्स्ट्रा टैक्स चुकाने का प्रूफ
  • प्रोफेशनल सलाह, केस लॉ या लीगल ऑपिनियन (अगर कोई समझने में दिक्कत वाली चीज हो)

सोर्स: Deloitte India

First Published - January 27, 2026 | 8:36 PM IST

संबंधित पोस्ट