facebookmetapixel
IT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तारBond Market: बजट से पहले बॉन्ड बाजार पर खतरे के बादल, ₹30 लाख करोड़ की सप्लाई का डरSwiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोलेDividend Stock: 10 साल में 1900% उछला शेयर, अब ₹22 का डिविडेंड भी देगी ये IT कंपनीStocks to Watch Today: एक्सिस बैंक से लेकर IndusInd Bank और BPCL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Update: गिरावट के बाद बाजार की वापसी, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पारडर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारीBudget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी

Stocks to Watch Today: एक्सिस बैंक से लेकर IndusInd Bank और BPCL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

Stocks to watch: एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, पाइन लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और पीवीआर इनॉक्स आज, 27 जनवरी 2026 को देखने लायक शेयरों में शामिल हैं।

Last Updated- January 27, 2026 | 9:02 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch Today, Monday, January 27, 2026: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (27 जनवरी) को बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 95 अंक की बढ़त लेकर 25,185 पर था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) के हरे निशान में खुलने का संकेत देता है। इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार, 26 जनवरी, 2026 को भारतीय शेयर बाजार बंद रहा।

निवेशकों का फोकस भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की औपचारिक घोषणा पर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ मिलकर इस नई साझेदारी की नींव रखेंगे।

इस बीच, मंगलवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

Axis Bank: भारत के चौथे सबसे बड़े निजी बैंक एक्सिस बैंक ने सोमवार को आए तिमाही नतीजों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। बैंक के मुनाफे में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह मजबूत कर्ज (लोन) ग्रोथ रही। 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में एक्सिस बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 6,490 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा बाजार के अनुमान से ज्यादा रहा।

UltraTech Cement: देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस प्रमुख कंपनी ने शनिवार को बताया कि दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,729.44 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 1,363.44 करोड़ रुपये था, यानी इस बार मुनाफे में करीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी। ऑपरेशंस से होने वाली कमाई भी 21,829.68 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पिछले साल के 17,778.83 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। कुल मिलाकर अन्य आय को जोड़कर टोटल इनकम 21,965.26 करोड़ रुपये हो गई।

Kotak Mahindra Bank Q3 Results: कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी दिखी। बैंक का कुल (कंसॉलिडेटेड) नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही से 5 फीसदी ज्यादा होकर 4,924 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछली तिमाही (Q2) से तुलना करें तो यह 10 फीसदी की छलांग है।

IndusInd Bank: निजी क्षेत्र का ऋणदाता इंडसइंड बैंक वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मुनाफे में लौट आया लेकिन उसका शुद्ध लाभ 91 फीसदी घटकर 128 करोड़ रुपये रह गया। प्रावधान एवं आकस्मिक मद में अधिक रकम और शुद्ध ब्याज एवं गैर-ब्याज आय कम रहने से मुनाफे को झटका लगा। बैंक ने इससे पिछली तिमाही में 437 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी दिखी। बैंक का कुल (कंसॉलिडेटेड) नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही से 5 फीसदी ज्यादा होकर 4,924 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछली तिमाही (Q2) से तुलना करें तो यह 10 फीसदी की छलांग है।

स्टैंडअलोन आधार पर भी प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक का मुनाफा 4 फीसदी ऊपर चढ़कर 3,446 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल से तुलना में यह बढ़ोतरी है, लेकिन प्रोविजन थोड़े ज्यादा होने और नेट इंटरेस्ट इनकम व अन्य आय में ज्यादा तेजी न आने से ग्रोथ थोड़ी धीमी रही। पिछली तिमाही से देखें तो स्टैंडअलोन मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा।

JSW Steel: जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 198.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की और यह बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये हो गया। भूषण पावर ऐंड स्टील (बीपीएसएल) और जेएफई स्टील के सौदों से जुड़े एक मुश्त कर लाभ के कारण हुआ यह इजाफा हुआ। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 717 करोड़ रुपये था।

3 दिसंबर को जेएसडब्ल्यू स्टील ने बीपीएसएल के स्टील कारोबार के लिए जापान की जेएफई स्टील के साथ रणनीतिक संयुक्त उद्यम का ऐलान किया था। इस लेनदेन के तहत जेएफई बीपीएसएल के स्टील कारोबार में 31,500 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य और 53,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 50 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी।

Waaree Renewable Technologies: कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने बिजली पारेषण और वितरण कंपनी एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,225 करोड़ रुपये में खरीदने को मंजूरी दे दी है।

BPCL: भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने दिसंबर तिमाही में कमाई में जबरदस्त उछाल दिखाया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 88.9% बढ़कर 7,188.40 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,805.94 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली कमाई भी अच्छी रही। यह 7.1% बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह 1.27 लाख करोड़ रुपये थी।

First Published - January 27, 2026 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट