facebookmetapixel
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबक

पेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समिति

राष्ट्रीय पेंशन योजना के निवेश ढांचे की समीक्षा और आधुनिकीकरण के लिए पीएफआरडीए द्वारा विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है ताकि दीर्घकालिक कोष प्रबंधन बेहतर किया जा स

Last Updated- January 25, 2026 | 10:43 PM IST
NPS
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के निवेश ढांचे की समीक्षा, सिफारिश और आधुनिकीकरण के लिए निवेश विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति  स्ट्रैटजिक एसेट एलोकेशन ऐंड रिस्क गवर्नेंस (एसएएआरजी) का गठन किया है। 

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समिति को मौजूदा एनपीएस निवेश दिशानिर्देशों की व्यापक समीक्षा करने, उन्हें प्रमुख वैश्विक पेंशन प्रणालियों के अनुकूल बनाने और उन्हें विकसित हो रहे भारतीय निवेश व्यवस्था के साथ तालमेल बिठाने करने का काम सौंपा गया है। इसका मकसद सेवानिवृत्ति के कोष में जमा दीर्घकालिक धन के विविधीकरण को बढ़ाना, जोखिम प्रबंधन प्रथाओं में सुधार करना और सब्सक्राइबर पसंद का विस्तार करने के लिए एनपीएस के निवेश ढांचे को मजबूत करना है।

एसएएआरजी की अध्यक्षता नारायण रामचंद्रन करेंगे। रामचंद्रन मॉर्गन स्टैनली इंडिया के पूर्व कंट्री हेड और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और इस समय टीमलीज सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।  समिति में पूंजी बाजारों, एसेट मैनेजमेंट और सिक्योरिटीज लॉ के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनमें सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण, फर्स्ट ग्लोबल की संस्थापक और सीएमडी देविना मेहरा, डीएसपी म्युचुअल फंड के एमडी और सीईओ कल्पेन पारेख, एचडीएफसी म्युचुअल फंड के पूर्व सीआईओ प्रशांत जैन, पीपीएफएएस एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ राजीव ठक्कर, मोतीलाल ओसवाल के सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के सीआईओ शंकरन नरेन, रेगस्ट्रीट लॉ एडवाइजर्स के संस्थापक सुमित अग्रवाल और पीएफआरडीए के कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार सोनी शामिल हैं।

पीएफआरडीए के अनुसार समिति के दायरे में रणनीतिक संपत्ति आवंटन ढांचे की समीक्षा, संपत्ति वर्ग का परिचय और मूल्यांकन, प्रदर्शन माप और जवाबदेही तंत्र, एसेट-लायबिलिटी मैनेजमेंट (एएलएम) प्रथाएं, वैकल्पिक निवेश के लिए मूल्यांकन मानक, पोर्टफोलियो स्थिरता और नकदी बढ़ाने के उपाय, प्रशासन और इंटरमीडियरी आर्किटेक्चर, निवेश निर्णय लेने में स्थिरता संबंधी विचारों का एकीकरण का काम शामिल है।

First Published - January 25, 2026 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट