facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

इस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजना

वियतनाम, स्पेन, कोलंबिया और चीन इस साल घूमने के लिए हो सकते हैं पसंदीदा स्थल

Last Updated- January 27, 2026 | 11:10 PM IST
Travel and Tourism

भारतीय पर्यटकों को इस साल नए गंतव्यों की तलाश रहेगी क्योंकि पूरे साल सप्ताहांतों पर लंबी छुट्टियों के कई मौके मिलने वाले हैं। यात्रा उद्योग के जानकारों का कहना है कि विस्तारित सप्ताहांतों से भरे साल 2026 में भारतीय यात्री बेहद निजी यात्राओं और अल्माटी एवं सापा जैसे उभरते हॉटस्पॉट के लिए पुराने गंतव्यों को छोड़ रहे हैं।

यात्रा प्लेटफॉर्म बुकिंग डॉट कॉम के अनुसार, वियतनाम में मुई ने, स्पेन में बिलबाओ, कोलंबिया में बारानक्विला और चीन में गुआंगझो इस साल घूमने के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में शामिल हो सकते हैं।

इस प्लेटफॉर्म के क्षेत्रीय प्रबंधक (दक्षिण एशिया) संतोष कुमार ने कहा, ‘हमारे अनुसंधान से पता चलता है कि इस साल निजी यात्राओं की भरमार रहेगी और इससे पर्यटकों की वास्तविक दिलचस्पी का पता चलता है। शीर्ष वैश्विक गंतव्यों की हमारी सूची में यही रुझान दिखता है। बिलबाओ और मनौस जैसे हॉटस्पॉट के साथ कोच्चि के उदय से पता चलता है कि समृद्ध संस्कृति, इतिहास और प्रामाणिक प्राकृतिक सुंदरता वाले गंतव्यों की मांग बढ़ रही है।’

अल्ट्रा-पर्सनलाइजेशन यानी बेहद निजी यात्रा भारतीय पर्यटकों के लिए एक नया मानक है। रोबोटिक-एनहांस्ड होम स्टे से लेकर ‘ग्लोकेशन’ यानी बेस्पोक स्किनकेयर के लिए छुट्टियों तक पर्यटक अपनी खास जीवनशैली एवं तंदुरुस्ती संबंधी जरूरतों पर ध्यान दे रहे हैं। बुकिंग डॉट कॉम के 90 फीसदी से अधिक उपयोगकर्ता ऐसी मांग कर रहे हैं।

यात्रा प्लेटफॉर्म अगोडा के अनुसार, भारतीय लोगों के विदेशी पर्यटन के लिए अल्माटी एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है। कजाकिस्तान के इस सबसे बड़े शहर ने विदेश यात्रा के लिए भारतीय पर्यटकों द्वारा बुक किए गए गंतव्यों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। यह शहर 2024 की सूची में 47वें पायदान पर था जो 2025 में 12 पायदान ऊपर चढ़कर 35वें पर पहुंच गया।

अक्टूबर 2025 में भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानों की बहाली के बाद इस रफ्तार में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। इससे एशियाई देशों में पर्यटन के लिए एक महत्त्वपूर्ण गलियारा खुल जाएगा।

अगोडा के कंट्री डायरेक्टर (भारतीय उपमहाद्वीप और हिंद महासागर द्वीप समूह) के गौरव मलिक ने कहा, ‘इससे नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में बढ़ती दिलचस्पी का पता चलता है। तियान शान पहाड़ी के बीच मौजूद अल्माटी अपने मनोरम दृश्य, एडवेंचर गतिविधियों और एक खास यूरेशियाई सांस्कृतिक अनुभव के साथ आकर्षित करता है।’

एशिया के अन्य उभरते गंतव्यों में वियतनाम में सापा, इंडोनेशिया में बानडुंग और जापान में ओकायामा, मात्सुयामा एवं ताकामात्सु शामिल हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए काफी दिलचस्पी दिख रही है। यात्रा की मांग को न केवल आकर्षक गंतव्यों से बल्कि अनोखे अनुभव से भी रफ्तार मिल रही है।

हॉलिडे रेंटल फर्म एयरबीएनबी के अनुसार, करीब 62 फीसदी जेनज़ी यात्री लाइव संगीत कार्यक्रमों और त्योहारों के आसपास यात्राओं की योजना बना रहे हैं। ऐसे पर्यटक नए शहरों की तलाश के लिए गिग्स को प्रवेश द्वार बना देते हैं, प्रवास को बढ़ावा देते हैं और मुख्य कार्यक्रम से इतर आसपास के इलाकों का पता लगाने के लिए समय बिताते हैं।

अमेरिकी रॉक बैंड लिंकिन पार्क और गायक जॉन मेयर आने वाले हफ्तों में बेंगलूरु और मुंबई में कार्यक्रम करेंगे। फीफा विश्व कप का भी आयोजन होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इसके लिए भारत में अमेरिकी दूतावास ने वीजा साक्षात्कार प्रक्रिया में तेजी दर्ज की है।

First Published - January 27, 2026 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट