facebookmetapixel
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?Budget 2026: क्या म्युचुअल फंड पर घटेगा टैक्स?Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनी

SBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

NFO Alert: इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर 28 जनवरी, 2026 को खुलेगा और 11 फरवरी, 2026 को बंद होगा

Last Updated- January 27, 2026 | 4:37 PM IST
SBI MF

NFO Alert: देश के सबसे बड़े फंड हाउस, एसबीआई म्युचुअल फंड ने मंगलवार को एसबीआई क्वालिटी फंड (SBI Quality Fund) लॉन्च करने की घोषणा की है। यह क्वालिटी फैक्टर थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) 28 जनवरी, 2026 को खुलेगा और 11 फरवरी, 2026 को बंद होगा। इस स्कीम का मकसद क्वालिटी फैक्टर के आधार पर चुनी गई कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश कर लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है।

SBI Quality Fund की डिटेल

फंड का नाम – एसबीआई क्वालिटी फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम

NFO ओपन डेट – 28 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 11 फरवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹5,000

एग्जिट लोड – आवंटन के दिन से 6 महीने के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% फीस लगेगा

बेंचमार्क – Nifty200 Quality 30 TRI

फंड मैनजर- अनुप उपाध्याय

Also Read: Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौका

क्वालिटी-ओरिएंटेड अप्रोच पर चलेगा फंड

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ नंद किशोर ने कहा, “एसबीआई क्वालिटी फंड की लॉन्चिंग हमारे अनुशासित निवेश पर लंबे समय से रहे फोकस के अनुरूप है। यह फंड क्वालिटी-ओरिएंटेड अप्रोच अपनाते हुए मजबूत बुनियादी आधार, बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस और टिकाऊ बिजनेस मॉडल वाली कंपनियों में निवेश करेगा, ताकि अलग-अलग मार्केट साइकिल्स के दौरान लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन में भागीदारी की जा सके।”

फंड कहां करेगा निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम क्वालिटी फैक्टर फ्रेमवर्क के आधार पर चुने गए इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में अपनी कुल एसेट का 80 से 100 फीसदी हिस्सा निवेश करेगा। बाकी आवंटन में नियामकीय सीमाओं के अनुरूप 20 फीसदी तक अन्य इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में, 20 फीसदी तक डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में तथा 10 फीसदी तक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) की यूनिट्स में निवेश शामिल हो सकता है।

Also Read: Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधा

किसे करना चाहिए निवेश

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के डिप्टी एमडी एवं जॉइंट सीईओ डी. पी. सिंह ने बताया कि एसबीआई क्वालिटी फंड उन निवेशकों के लिए तैयार किया गया है, जो मजबूत बुनियादी आधार और हेल्दी बैलेंस शीट वाली क्वालिटी कंपनियों के आसपास अपना लॉन्ग-टर्म इक्विटी एलोकेशन बनाना चाहते हैं। एक एक्टिव और रिसर्च-ड्रिवन फ्रेमवर्क के जरिए यह फंड निवेशकों के इक्विटी पोर्टफोलियो में क्वालिटी-फोकस्ड विकल्प प्रदान करने का प्रयास करता है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 27, 2026 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट