facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौका

NFO Alert: इस सेक्टोरल स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) 27 जनवरी से 10 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा

Last Updated- January 27, 2026 | 3:33 PM IST
NFO Alert and Edelweiss Financial Services Fund

NFO Alert: एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने मंगलवार को एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (Edelweiss Financial Services Fund) लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों में निवेश करेगी। इस सेक्टोरल स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) 27 जनवरी से 10 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस फंड का मकसद लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है।

Edelweiss Financial Services Fund की डिटेल

फंड का नाम – एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी सेक्टोरल फंड

NFO ओपन डेट – 27 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 10 फरवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹100 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

मिनिमम SIP निवेश- ₹100 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

एग्जिट लोड – 90 दिन से पहले निवेश भुनाने पर 1%

बेंचमार्क – NIFTY Financial Services TRII

रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High)

फंड मैनेजर – अश्वनी कुमार अगरवाला, त्रिदीप भट्टाचार्य और अमित वोरा

Also Read: Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधा

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के अनुसार, यह स्कीम बैंकों, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs), बीमा कंपनियों, एसेट मैनेजर्स और अन्य वित्तीय मध्यस्थों सहित पूरे फाइनेंशियल सर्विसेज इकोसिस्टम में निवेश कर लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्य रखती है। यह स्कीम बॉटम-अप स्टॉक चयन रणनीति अपनाएगी और इसका बेंचमार्क निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) होगा।

फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में ग्रोथ के उम्मीद 

एडलवाइस एएमसी की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा, “भारत का फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर देश के कुछ सबसे मजबूत स्ट्रक्चरल रुझानों के केंद्र में है, जैसे बढ़ती खपत और कैपेक्स, घरेलू बचत का वित्तीयकरण, अनुकूल जनसांख्यिकीय प्रोफाइल और डिजिटल अपनाने की तेज रफ्तार। ये सभी फैक्टर्स एक-दूसरे को मजबूती देते हुए पूरे फाइनेंशियल इकोसिस्टम में लॉन्ग टर्म ग्रोथ के अवसर पैदा कर रहे हैं। इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए ही इस फंड को तैयार किया गया है, जो उन हाई क्वालिटी वाले बिजनेसों में निवेश करेगा, जो इन स्थायी बदलावों से लाभ उठाने की बेहतर स्थिति में हैं।”

Also Read: क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगें

फंड कहां करेगा निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह फंड अपनी कुल परिसंपत्तियों का 80 से 100 फीसदी हिस्सा फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा। पोर्टफोलियो का 20 फीसदी तक हिस्सा अन्य इक्विटी, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जा सकता है, जबकि 10 फीसदी तक का निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) की यूनिट्स में करने की अनुमति होगी।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 27, 2026 | 3:33 PM IST

संबंधित पोस्ट