facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Budget 2026: क्या डेट म्युचुअल फंड्स में लौटेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट? जानें निवेशकों के लिए क्यों है यह जरूरी

2023 में सरकार ने अधिकांश डेट म्युचुअल फंड्स पर मिलने वाला लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) और इंडेक्सेशन का लाभ हटा दिया था

Last Updated- January 27, 2026 | 8:42 PM IST
Mutual Fund

Budget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 में डेट म्युचुअल फंड्स पर लॉन्ग-टर्म इंडेक्सेशन बेनिफिट फिर से लागू करने की सरकार से मांग कर रही है। यह मांग पिछले दो बजटों में किए गए उन बदलावों के बाद सामने आई है, जिनसे म्युचुअल फंड्स और अन्य कैपिटल मार्केट निवेशों के टैक्सेशन ढांचे में बड़े बदलाव आए हैं।

क्या होता है इंडेक्सेशन?

निवेश पर टैक्स आमतौर पर मुनाफे पर लगाया जाता है, यानी खरीद कीमत और बिक्री कीमत के अंतर पर। इंडेक्सेशन की मदद से आप खरीद कीमत को महंगाई के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके लिए कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (CII) का इस्तेमाल किया जाता है।

कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स को केंद्र सरकार हर साल भारत के आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचना के जरिए जारी करती है। यह इंडेक्स पिछले साल की महंगाई में हुई बढ़ोतरी को दर्शाता है। पहले डेट म्युचुअल फंड में निवेश पर इंडेक्सेशन का लाभ मिलता था।

Also Read: Budget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद

इंडेक्सेशन बेनिफिट हटाने का असर

2023 में सरकार ने अधिकांश डेट म्युचुअल फंड्स पर मिलने वाला लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) और इंडेक्सेशन का लाभ हटा दिया था। इसके बाद बजट 2024 में कैपिटल गेन टैक्स, इंडेक्सेशन और सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) से जुड़े नियमों में और बदलाव किए गए। इसके परिणामस्वरूप अब डेट फंड्स से होने वाला अधिकांश मुनाफा (निवेश अवधि चाहे जितनी भी हो) निवेशक के सामान्य इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स के दायरे में आ गया है।

उद्योग संगठन AMFI का कहना है कि इन बदलावों से कंजर्वेटिव इन्वेस्टर्स, खासकर वरिष्ठ नागरिक, निराश हुए हैं, जो स्थिर आय के लिए डेट फंड्स पर निर्भर रहते हैं। AMFI के मुताबिक, LTCG इंडेक्सेशन बेनिफिट हटाए जाने का असर साफ दिखा है और पिछले तीन वर्षों में डेट म्युचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।

इंडेक्सेशन बेनिफिट क्यों जरूरी है?

अगर आप स्थिर रिटर्न या नियमित आय के लिए डेट म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो बजट 2024 के बाद से टैक्स के कारण आपके पोस्ट-टैक्स रिटर्न पर असर पड़ा है।

AMFI ने लंबी अवधि के डेट फंड्स के लिए इंडेक्सेशन लाभ दोबारा लागू करने की मांग की है। इंडेक्सेशन में महंगाई को जोड़कर खरीद मूल्य तय किया जाता है, जिसके बाद कैपिटल गेन टैक्स लगता है। इंडेक्सेशन न होने पर महंगाई के कारण बढ़ी रकम पर भी टैक्स देना पड़ता है, जिससे वास्तविक रिटर्न घट जाता है।

Also Read: ₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?

AMFI ने क्या प्रस्ताव रख रहा है?

  • डेट म्यूचुअल फंड्स को 36 महीने से ज्यादा समय तक रखने पर LTCG के साथ इंडेक्सेशन वापस लाया जाए।
  • टैक्स दर: 12.5% (या इंडेक्सेशन के साथ 20%)।
  • आयकर अधिनियम और बिल के संबंधित सेक्शंस में संशोधन, (अधिनियम के सेक्शन: 2, 48, 50AA, 112 और बिल के सेक्शन: 2, 72, 76, 197)

निवेशकों को इससे क्या फायदा होगा?

डेट फंड्स पर पोस्ट-टैक्स रिटर्न बढ़ता है, जिससे ये अन्य लॉन्ग-टर्म एसेट्स की तुलना में अधिक आकर्षक बनते हैं।

रिटायरमेंट सेविंग्स को कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में चैनल करता है, जिससे रिटायर्ड और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थिर आय सुनिश्चित होती है।

कॉर्पोरेट बॉन्ड मार्केट को मजबूत करता है, कंपनियों और सरकार को ज्यादा फंडिंग फ्लेक्सिबिलिटी देता है।

लॉन्ग-टर्म फिक्स्ड-इनकम सेविंग को प्रोत्साहित करता है और घरेलू बचत को वित्तीय बनाने में मदद करता है, जिससे भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलता है।

First Published - January 27, 2026 | 8:42 PM IST

संबंधित पोस्ट