facebookmetapixel
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?Budget 2026: क्या म्युचुअल फंड पर घटेगा टैक्स?Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनी

मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर

India-EU FTA में कोटा-आधारित रियायतें देने फैसले के बाद कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। समझौता 2027 से लागू हो सकता है।

Last Updated- January 27, 2026 | 4:33 PM IST
luxury cars
फिलहाल भारत में ऑटोमोबाइल्स पर आयात शुल्क 66 फीसदी से 125 फीसदी तक है। - प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय बाजार में आने वालो दिनों में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, लेम्बॉर्गिनी, पोर्श और ऑडी जैसी प्रीमियम लग्जरी यूरोपीय कारें सस्ती हो सकती हैं। दरअसल, भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मंगलवार को हुए व्यापार समझौता (FTA) में कोटा-आधारित रियायतें देने फैसले के बाद कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। यह समझौता साल 2027 से लागू हो सकता है।

भारत-ईयू द्विपक्षीय व्यापार समझौते में जहां EU भारतीय ऑटोमोबाइल्स पर शुल्क को अलग-अलग चरणों में समाप्त करेगा। वहीं, भारत कुछ तय संख्या (कोटा) के अंतर्गत आयात शुल्क घटाकर 10 फीसदी तक लाएगा। इटली की कार निर्माता कंपनी लेम्बॉर्गिनी को इस समझौते से अच्छा-खासा फायदा होने की उम्मीद है। लेम्बॉर्गिनी भारत में करीब 3.8 करोड़ रुपये से शुरू होने वाली कीमतों पर कारें बेचती है और अपने सभी मॉडल आयात करती है।

यूरोपीय कार कंपनियों की थी नजर

यूरोपीय कार मैन्युफैक्चरर और भारतीय उपभोक्ता इस समझौते की प्रगति पर लंबे समय से नजर बनाए हुए थे। साल 2007 में शुरू हुई बातचीत, ऑटो सेक्टर में शुल्क में रियायत देने को लेकर मतभेदों के कारण 2013 में रुक गई थीं।

Also Read: India-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्री

भारत का ऑटो सेक्टर तेजी से मजबूत हो रहा है और इसी कारण भारत अब FTAs के अंतर्गत सीमित और नियंत्रित तरीके से शुल्क रियायतें दे रहा है। इससे पहले भी भारत ने ब्रिटेन की कार कंपनियों को कोटा-आधारित रियायतें दी हैं।

भारत घरेलू इंडस्ट्री को लेकर सतर्क

पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि EU की ऑटो क्षेत्र में मांग काफी आक्रामक थी, लेकिन भारत अपने घरेलू ऑटो इंडस्ट्री की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहा है। ऑटो सेक्टर ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक अहम हिस्सा है और यह बड़े पैमाने पर रोजगार भी पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि भारत का कार बाजार मुख्य रूप से 10 लाख से 25 लाख रुपये कीमत वाली छोटी कारों पर आधारित है, जिसमें EU की खास दिलचस्पी नहीं है। इसलिए तय किया गया है कि 25 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारें EU भारत को निर्यात नहीं करेगा। वे चाहें तो इन कारों की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर सकते हैं।

₹25 लाख से ऊपर के सेगमेंट पर EU का इंटरेस्ट

25 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में भारत का बाजार छोटा है, लेकिन इस हिस्से में EU का इंटरेस्ट ज्यादा है। इसी को देखते हुए, इस सेगमेंट में EU को कोटा-आधारित बाजार पहुंच दी गई है और यह कोटा अलग-अलग फेज में बढ़ेगा।

फिलहाल भारत में ऑटोमोबाइल्स पर आयात शुल्क 66 फीसदी से 125 फीसदी तक है। भारत कोटा से बाहर किसी तरह की शुल्क कटौती नहीं देगा, ताकि यूरोपीय कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर विचार करें।

EVs में 5 साल तक सुरक्षा

इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के मामले में भारत ने अपनी घरेलू EV इंडस्ट्री को पहले पांच साल तक सुरक्षा दी है। EVs पर शुल्क रियायतें समझौते के पांचवें साल से शुरू होंगी और अलग-अलग सेगमेंट में 30–35 प्रतिशत से शुरू होकर धीरे-धीरे घटेंगी। फिलहाल, 40,000 डॉलर से कम कीमत की आयातित कारों पर भारत में 70 फीसदी, और इससे महंगी कारों पर 110 फीसदी तक प्रभावी आयात शुल्क लगता है।

First Published - January 27, 2026 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट