facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफा

तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इटरनल के शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि एटरनल का फूड डिलीवरी कारोबार स्थिर बना हुआ है।

Last Updated- January 22, 2026 | 10:48 AM IST
Eternal Share price, Zomato Share price

Eternal Share Price: जोमाटो की मूल कंपनी इटरनल के शेयरों में कारोबार के दौरान 6 प्रतिशत तक चढ़कर 300 रुपये प्रति शेयर के ऊपर निकल गए। हालांकि, बाद में शेयर में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली। सुबह 10 बजे इटरनल के शेयर बीएसई पर 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 287.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में सेंसेक्स 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,670.42अंक पर था।

कंपनी की तरफ से बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाने के बाद शेयर में जोरदार मांग देखने को मिली। वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के दौरान जोमैटो और ​ब्लिंकइट की मूल कंपनी इटर्नल के प्रदर्शन में उसके क्विक कॉमर्स कारोबार में दमदार तेजी के कारण बढ़ोतरी देखी गई। तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इटरनल के शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि एटरनल का फूड डिलीवरी कारोबार स्थिर बना हुआ है और ब्लिंकइट खुदरा, किराना और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में हो रहे बदलावों का हिस्सा बनने का एक बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराता है।

Eternal Share पर Motilal Oswal का टारगेट प्राइस: ₹360

मोतीलाल ओसवाल ने इटरनल पर अपनी ‘BUY’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 420 रुपये से 360 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 27 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है। इटरनल के शेयर बुधवार को बीएसई पर 283 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि एटरनल का फूड डिलीवरी कारोबार स्थिर बना हुआ है। ब्लिंकइट खुदरा, किराना और ई-कॉमर्स जैसे उद्योगों में हो रहे बड़े बदलावों का हिस्सा बनने का एक लॉन्ग टर्म मौका प्रदान करता है। हालांकि, कंपटीशन, डार्क स्टोर के लगातार विस्तार और इंस्टेंट कॉमर्स में ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर बढ़ते खर्च को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2027 और 2028 के अनुमान में 15 प्रतिशत की कटौती की है।

नेतृत्व में बदलाव को लेकर मोतीलाल ने कहा कि यह प्रक्रिया फिलहाल व्यवस्थित दिखती है। लेकिन प्रबंधन और निदेशक मंडल के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि रोजमर्रा के कामकाज पर इसका असर पड़ने की संभावना कम है। फिर भी इस बदलाव से कारोबार में कुछ अनिश्चितता जरूर जुड़ती है।

Eternal Stock पर Nuvama का टारगेट प्राइस: ₹430

नुवामा (Nuvama) ने इटरनल पर अपनी ‘BUY‘ की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस 400 रुपये से बढ़ाकर 430 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 52 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि एटरनल ने ब्लिंकइट और हाइपरप्योर के मामले में कई चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं। दोनों ने अनुमान से काफी पहले एडजेटिड ऑपरेशंस लाभ के स्तर पर कॉस्ट बैलेंस हासिल कर लिया है।ब्रोकरेज का कहना है कि दीपिंदर सभी प्रमुख जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। हालांकि उनके पास अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी का औपचारिक पद नहीं होगा। उम्मीद से बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी को देखते हुए हमने वित्त वर्ष 2026 और 2027 के प्रति शेयर आय के अनुमान में क्रमशः 41 प्रतिशत और 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Eternal Share पर Nomura का टारगेट प्राइस: ₹380

नोमुरा ने इटरनल पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस 370 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 34 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने ब्लिंकइट के क्विक कॉमर्स कारोबार में उम्मीद से पहले कॉस्टिंग बेलेंस को हासिल होने को ध्यान में रखते हुए अपना टारगेट बढ़ाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ब्लिंकइट ने 13,300 करोड़ रुपये का शुद्ध ऑर्डर मूल्य दर्ज किया, जो उसके अनुमान से थोड़ा कम रहा।

कैसे रहे Eternal के Q3 नतीजे ?

वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में जोमैटो और ब्लिंकइट की मूल कंपनी इटर्नल का प्रदर्शन बेहतर रहा। इसकी मुख्य वजह कंपनी के क्विक कॉमर्स कारोबार में तेज बढ़त रही। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 72.8 प्रतिशत बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 59 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर भी मुनाफा 65 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया।

इस तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर दोगुने से ज्यादा बढ़कर 16,315 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 5,405 करोड़ रुपये थी। पिछली तिमाही में कंपनी की आय 13,590 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह, कंपनी का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 364 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही में यह 224 करोड़ रुपये था, यानी तिमाही आधार पर इसमें 63 प्रतिशत की बढ़त हुई।

क्विक कॉमर्स कारोबार में ज्यादा निवेश और कामकाजी पूंजी की जरूरत के कारण कंपनी के पास मौजूद नकदी घट गई। दूसरी तिमाही में नकदी 18,314 करोड़ रुपये थी, जो तीसरी तिमाही में घटकर 17,820 करोड़ रुपये रह गई।

 

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 22, 2026 | 10:28 AM IST

संबंधित पोस्ट