facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

बालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमान

बालाजी वेफर्स की स्थापना साल 1981 में विरानी परिवार ने की थी और यह घर से चलने वाले उद्यम से बढ़कर देश के सबसे बड़े पैकेटबंद स्नैक ब्रांडों में से एक बन गया है

Last Updated- January 22, 2026 | 10:55 PM IST
Balaji Wafers

जनरल अटलांटिक ने आज ऐलान किया कि उसने बालाजी वेफर्स में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्का समझौता किया है। लेकिन इस सौदे की रा​शि की जानकारी नहीं दी गई है। मामले के जानकार सूत्र के अनुसार बालाजी वेफर्स ने 2,050 करोड़ रुपये में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर सहमति जताई है।

प्रेस विज्ञ​प्ति में कहा गया है कि जनरल अटलांटिक के निवेश से कंपनी बालाजी वेफर्स में प्रमुख कॉर्पोरेट कार्यों को और मजबूत करने तथा नवाचार में तेजी पर ध्यान देगी। इसमें यह भी कहा गया है कि खान-पान और उपभोक्ता क्षेत्र में जनरल अटलांटिक की वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए कंपनी पूरे भारत में विस्तार में तेजी की योजना बना रही है।

बालाजी वेफर्स की स्थापना साल 1981 में विरानी परिवार ने की थी और यह घर से चलने वाले उद्यम से बढ़कर देश के सबसे बड़े पैकेटबंद स्नैक ब्रांडों में से एक बन गया है। गुजरात से अपनी यात्रा शुरू करके उसने अपने परिचालन का विस्तार किया है और वह देश के कई राज्यों में प्रमुख कंपनी बन गई है। वह दुनिया भर में लगभग 25 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है।

बालाजी वेफर्स के संस्थापक और चेयरमैन चंदूभाई विरानी ने प्रेस विज्ञ​प्ति में कहा, ‘यह साझेदारी हमारी यात्रा में बड़ी उपलब्धि है। उपभोक्ता कारोबारों की जनरल अटलांटिक की गहरी समझ, संस्थापक परिवारों के साथ काम करने के पिछले प्रदर्शन और मूल्य सृजन के प्रति दीर्घकालिक दृष्टिकोण बालाजी वेफर्स के लिए हमारे सपने के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है।’

इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज ने बालाजी वेफर्स के लिए विशेष सलाहकार के रूप में काम किया। यह लेनदेन पारंपरिक नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर होगा और उम्मीद है कि साल 2026 के उतरार्ध में पूरा हो जाएगा।

First Published - January 22, 2026 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट