facebookmetapixel
फरवरी में भारत दौरे पर आएंगे लूला, रक्षा और खनिज क्षेत्र में ब्राजील से होंगे बड़े रणनीतिक करारभारत में खामोशी से आगे बढ़ रही एआई: शुरुआती तकनीकी फायदे जीडीपी में क्यों नहीं दिख रहेTRAI के 1600 नंबर फरमान से ऋण वसूली को लेकर बैंक और NBFC की बढ़ी चिंताभारतीय अर्थव्यवस्था के सामने पांच बड़ी चुनौतियां, गलती की कोई गुंजाइश नहींBudget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकस

Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय एमसीएक्स पर चांदी के वायदा भाव ने आज 3,39,927 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Last Updated- January 23, 2026 | 10:27 AM IST
Gold and Silver rate today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold and Silver Price today: सोने-चांदी के वायदा भाव जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार (23 जनवरी) को दोनों के वायदा भाव वैश्विक व घरेलू दोनों बाजारों में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,58,500 रुपये, जबकि चांदी के भाव 3,36,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना नए शिखर पर

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 2,548 रुपये की तेजी के साथ 1,58,889 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,56,341 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2159 रुपये की तेजी के साथ 1,58,500 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,59,226 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,57,500 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने 1,59,226 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: गिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भाव

चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 6,044 रुपये की तेजी के साथ 3,33,333 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 3,27,289 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 9,611 रुपये की तेजी के साथ 3,36,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 3,39,927 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 3,32,000 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 3,39,927 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: ₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold and Silver नए शिखर पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। Comex पर सोना 4,836.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,837.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 44.30 डॉलर की टेजी के साथ 4,957.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने 4,970 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 96.32 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 96.37 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.28 डॉलर की तेजी के साथ 98.66 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने आज 99.20 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर Gold and Silver Price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,58,889 1,56,341 1,58,500
चांदी 3,33,333 3,27,289 3,36,900
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,940 4,913.40 4,957.70
चांदी 98.32 98.37 98.66

 

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय तक के हैं) 

First Published - January 23, 2026 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट