facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनी

रिपोर्ट के मुताबिक चांदी की तेज रैली के बाद जोखिम बढ़ा है, जबकि निकट अवधि में सोना ज्यादा संतुलित और सुरक्षित निवेश विकल्प बनकर उभर रहा है

Last Updated- January 23, 2026 | 8:45 AM IST
Silver Price outlook

Silver Price Outlook: बीते एक साल में चांदी ने ऐसी छलांग लगाई कि निवेशकों की आंखें खुली की खुली रह गईं। 200 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त तेजी के साथ चांदी ने दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली एसेट्स में अपनी जगह बना ली। लेकिन अब सवाल उठने लगा है कि क्या यह दौड़ कुछ वक्त के लिए थमेगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) की ताजा कमोडिटीज इनसाइट रिपोर्ट ‘Gold’en Ratio Reset’ इसी सवाल का जवाब देती नजर आ रही है, और इशारा साफ है कि अब सोना ज्यादा मजबूत दावेदार बन रहा है।

गोल्ड-सिल्वर रेशियो ने दिया बड़ा संकेत

MOFSL की रिपोर्ट के मुताबिक, चांदी की तेज रफ्तार ने गोल्ड–सिल्वर रेशियो को पूरी तरह बदल दिया है। महामारी के दौरान जो रेशियो 127 के ऊंचे स्तर पर था, वह 2026 की शुरुआत में गिरकर करीब 50 पर आ गया है। यह गिरावट सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि बाजार के मिजाज में आए बड़े बदलाव का संकेत है। रिपोर्ट कहती है कि लंबी अवधि में भले ही दोनों धातुओं की चमक बनी रहे, लेकिन फिलहाल बाजी सोने के पाले में जाती दिख रही है।

एक्सपर्ट बोले: चांदी तेज दौड़ी, अब उतार-चढ़ाव बढ़ा

मोतीलाल ओसवाल के कमोडिटीज रिसर्च हेड नवनीत दमानी और एनालिस्ट मानव मोदी का कहना है कि चांदी ने बहुत कम समय में उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी दिखाई है। इतनी तेज चढ़ाई के बाद कीमतों में अचानक झटके और तेज उतार-चढ़ाव का खतरा बढ़ गया है। ऐसे हालात में सोना निवेशकों को ज्यादा स्थिरता और सुरक्षा दे सकता है।

उनका साफ कहना है कि यह चांदी से दूरी बनाने की सलाह नहीं है, बल्कि मौजूदा दौर में जोखिम को संभालने की समझदारी भरी रणनीति है।

₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक, अब सांस लेने का वक्त?

रिपोर्ट याद दिलाती है कि चांदी ने ₹60,000 से सीधा ₹3,20,000 तक का लंबा सफर तय किया है। ऐसे ऊंचे स्तरों पर पहुंचने के बाद बाजार में अक्सर ठहराव आता है। निवेशक मुनाफा निकालते हैं, पोर्टफोलियो को संतुलित करते हैं और नई दिशा तलाशते हैं। MOFSL का मानना है कि यह वही मोड़ है, जहां रणनीति बदलना जरूरी हो जाता है।

ETF फ्लो और ग्लोबल हालात ने बढ़ाया सोने का कद

रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 की शुरुआत से अब तक सिल्वर ETF से करीब 30 लाख औंस की निकासी हुई है। इसके उलट, गोल्ड ETF में निवेश अपेक्षाकृत मजबूत बना हुआ है। यह साफ इशारा करता है कि अनिश्चित माहौल में निवेशक फिर से सोने की शरण ले रहे हैं।

साथ ही, वैश्विक स्तर पर बढ़ती लिक्विडिटी भी सोने के पक्ष में माहौल बना रही है। अमेरिका और चीन में बढ़ती मनी सप्लाई का इतिहास बताता है कि ऐसे दौर में सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की चमक और तेज हो जाती है।

फिजिकल बाजार तंग, लेकिन चांदी की ट्रेड भीड़भाड़ वाली

हालांकि चांदी के फिजिकल बाजार में कमी अब भी बनी हुई है। शंघाई बाजार में चांदी COMEX से 10–11 डॉलर महंगी है और MCX पर भी भारी प्रीमियम दिख रहा है। लेकिन रिपोर्ट चेतावनी देती है कि इतनी ऊंची कीमतों पर ट्रेड अब काफी भीड़भाड़ वाला हो चुका है, जहां जोखिम बढ़ जाता है।

75% सोना, 25% चांदी, नई रणनीति का ऐलान

इन्हीं हालात को देखते हुए MOFSL ने कीमती धातुओं के पोर्टफोलियो में बदलाव की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा दौर में 75 फीसदी निवेश सोने में और 25 फीसदी चांदी में रखना ज्यादा समझदारी भरा कदम हो सकता है। इससे निवेशक चांदी के लंबे समय के फायदे में बने रहेंगे, लेकिन सोने के जरिए बाजार के झटकों से खुद को सुरक्षित भी रख पाएंगे।

नतीजा: चमक दोनों की, लेकिन चाल सोच-समझकर

रिपोर्ट का सार साफ है। चांदी ने जो कर दिखाया, वह ऐतिहासिक है, लेकिन अब बाजार की अगली चाल में सोना ज्यादा संतुलित और सुरक्षित विकल्प बनकर उभर रहा है। नवनीत दमानी और मानव मोदी का मानना है कि आने वाले दौर में रीबैलेंस्ड रणनीति ही निवेशकों को बेहतर और टिकाऊ रिटर्न दिला सकती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।

First Published - January 23, 2026 | 8:20 AM IST

संबंधित पोस्ट