अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर ग्रीनलैंड को अमेरिका द्वारा हासिल किए जाने की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान वैश्विक नेताओं से कहा कि यह आर्कटिक द्वीप उत्तरी अमेरिका का हिस्सा है और इसकी सुरक्षा अमेरिका के अलावा कोई और देश नहीं कर सकता।
ट्रंप ने कहा, “ग्रीनलैंड उत्तरी अमेरिका का हिस्सा है, यह हमारा क्षेत्र है।” उन्होंने तर्क दिया कि द्वीप की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति इसे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम बनाती है, इसलिए इस पर अमेरिकी नियंत्रण जरूरी है।
उन्होंने यूरोपीय नेताओं की मौजूदगी में कहा, “अमेरिका के अलावा कोई और देश ग्रीनलैंड की देखभाल नहीं कर सकता। हम कहीं अधिक शक्तिशाली हैं।” उन्होंने आगे कहा कि वे ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए बल का प्रयोग नहीं करेंगे।
Also Read: Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्ज
ट्रंप ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में सहयोगी डेनमार्क से ग्रीनलैंड का नियंत्रण हासिल करने की इच्छा जताई है। उनकी यह महत्वाकांक्षा अमेरिका के कई करीबी सहयोगियों के साथ संबंधों को खराब करने का खतरा पैदा कर रही है।
ट्रंप ने महंगाई को नियंत्रित करने और अपने देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की। लेकिन वैश्विक मंच पर ट्रंप की उपस्थिति अन्य देशों के साथ उनकी शिकायतों पर अधिक केंद्रित रही। उन्होंने बार-बार कहा कि ग्रीनलैंड को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका सबसे अच्छी स्थिति में है और इस विचार का विरोध करने के लिए उन्होंने यूरोप के ज्यादातर देशों का उपहास किया।
(PTI इनपुट के साथ)