facebookmetapixel
गिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमान

Stocks to watch: Eternal से लेकर Dr Reddys, IndiGo और DLF तक, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to watch today: आज जिन अन्य प्रमुख शेयरों पर नजर रखनी चाहिए उनमें केईआई इंडस्ट्रीज, बजाज कंज्यूमर केयर, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और जिंदल स्टेनलेस शामिल हैं।

Last Updated- January 22, 2026 | 8:39 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to watch today, January 22, 2026: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (22 जनवरी) को लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए बढ़त में खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8:20 बजे 160 अंक चढ़कर 25,336 पर था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के तेजी के साथ खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर;

Jindal Stainless: जिंदल स्टेनलेस ने दिसंबर तिमाही के दौरान समेकित लाभ में सालाना आधार पर 26.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। दमदार घरेलू मांग और परिचालन दक्षता ने निर्यात में आई गिरावट की भरपाई करने में कंपनी की मदद की। अमेरिका और यूरोपीय संघ में नीति संबंधी अनिश्चितता की वजह से कंपनी के निर्यात पर असर पड़ा है।

Dr Reddy’s Laboratories: वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही में दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (डीआरएल) का समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 1,210 करोड़ रुपये रहा। उत्तर अमेरिकी बाजार में कैंसर की दवा लेनोमाइड की कम बिक्री के कारण कंपनी के शुद्ध लाभ पर दबाव पड़ा। कंपनी का परिचालन से राजस्व दिसंबर तिमाही में बढ़कर 8,727 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में दर्ज 8,357 करोड़ रुपये से 4.4 प्रतिशत ज्यादा है।

Q3 Results Today: आज के नतीजे: बंधन बैंक, इंडिगो, डीएलएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी, अडानी टोटल गैस, रैडिको खेतान, अदाणी एनर्जी, सायंट, सीएएमएस, कोफोर्ज, आईआईएफएल फाइनेंस, ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी और एमफैसिस तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

HPCL: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 57.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध लाभ 4,011 करोड़ रुपये रहा। यह बढ़ोतरी मजबूत सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) और तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के नुकसान की भरपाई की वजह से हुई है।

Bank of India: सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 7.47 फीसदी बढ़कर 2,705 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की समान अव​धि में 2,517 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुनाफे को गैर-ब्याज आय में बढ़ोतरी होने से मदद मिली। तिमाही आधार पर मुनाफा 2,555 करोड़ रुपये से 5.9 फीसदी तक बढ़ गया।

Dhanlaxmi Bank: धनलक्ष्मी बैंक का दिसंबर 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20.3 प्रतिशत बढ़कर 23.88 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 19.85 करोड़ रुपये था। धनलक्ष्मी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 456 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 377 करोड़ रुपये थी।

KPI Green Energy: केपीआई ग्रीन एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर करीब 48 प्रतिशत बढ़कर 125.80 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 85.15 करोड़ रुपये रहा था। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय सालाना आधार पर 466.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 676.05 करोड़ रुपये हो गई। व्यय भी 351.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 508.66 करोड़ रुपये हो गया। निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 0.20 पैसे के तीसरा अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है।

PNB Housing Finance: तीसरी तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर मुनाफा सालाना आधार पर 10.5 प्रतिशत बढ़कर 521 करोड़ रुपये हो गया। वहीं शुद्ध ब्याज आय 12.8 प्रतिशत बढ़कर 757 करोड़ रुपये रही।

Gravita India: तीसरी तिमाही में कंपनी का समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 25.3 प्रतिशत बढ़कर 97.7 करोड़ रुपये हो गया। इसी दौरान आय 2.1 प्रतिशत बढ़कर 1,017.1 करोड़ रुपये रही।

Anant Raj: तीसरी तिमाही में कंपनी का समेकित मुनाफा सालाना आधार पर 30.8 प्रतिशत बढ़कर 144.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं आय 20 प्रतिशत बढ़कर 641.6 करोड़ रुपये रही।

Lemon Tree Hotels: कंपनी ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में लेमन ट्री प्रीमियर होटल के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस होटल में 85 कमरे होंगे। इस संपत्ति का प्रबंधन कंपनी की सहायक इकाई कार्नेशन होटल्स करेगी।

First Published - January 22, 2026 | 8:31 AM IST

संबंधित पोस्ट