facebookmetapixel
मुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते परYes Bank डील में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप: सेबी ने पीडब्ल्यूसी, ईवाई, कार्लाइल और एडवेंट के अधिकारियों को भेजा नोटिसस्वच्छ ऊर्जा को रफ्तार देने की तैयारी, हाइड्रो पीएसपी में 5.8 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजनाIndusInd Bank को मिला नया चेयरमैन, अरिजित बसु की नियुक्ति को रिजर्व बैंक ने दी मंजूरीहिंडनबर्ग से SEC तक: जांच, कर्ज और भरोसे के बीच अदाणी ग्रुप की उथल-पुथल भरी यात्रापायलट परीक्षकों पर DGCA का शिकंजा: निगरानी होगी और सख्त, अनुभव व पात्रता मानदंड होंगे कड़ेअनिल अंबानी से जुड़े कथित बैंक घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की नजर, सीबीआई-ईडी से मांगी जांच रिपोर्टअमेरिका पर अपनी निर्भरता घटाने की तैयारी में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, यूरोप बनेगा नया फोकस मार्केटएंटीट्रस्ट जांच में बड़ा खुलासा: टाटा-JSW समेत चार कंपनियों ने कीमत और उत्पादन के लिए की सांठगांठDLF की सीनियर हाउसिंग में एंट्री, गुरुग्राम में 2,000 करोड़ रुपये की परियोजना जल्द होगी शुरू

भारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमान

अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के करण अदाणी, जिंदल स्टेनलेस के अभ्युदय जिंदल, ग्रो के ईशान बंसल और स्विगी के नंदन रेड्डी और श्रीहर्ष मजेटी इस सूची में शामिल हैं।

Last Updated- January 22, 2026 | 9:08 AM IST
हुरुन इंडिया की रिपोर्ट, अरबपतियों की फेहरिस्त में भारत से 94 नए चेहरे, Hurun India report, 94 new faces from India in the list of billionaires

भारत में 40 वर्ष से कम उम्र के 201 उद्यमी संयुक्त रूप से 31 लाख करोड़ रुपये (357 अरब डॉलर) के उद्यमों की कमान संभाले हुए हैं। यह जानकारी मंगलवार को जारी एवेंडस वेल्थ-हुरुन इंडिया यू40 लिस्ट 2025 रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा (31 लाख करोड़ रुपये) भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 11वां हिस्सा है।

दिलचस्प है कि 83 प्रतिशत उद्यमी पहली पीढ़ी के संस्थापक हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फेहरिस्त भारत में बढ़ती उद्यमिता एवं नेतृत्व की भावना को दर्शाती है। शेष 17 प्रतिशत उद्यमी व्यावसायिक परिवारों की विभिन्न पीढ़ियों से ताल्लुक रखते हैं जबकि 8 प्रतिशत दूसरी पीढ़ी के, 5 प्रतिशत तीसरी पीढ़ी के, 3 प्रतिशत चौथी पीढ़ी के और 1 प्रतिशत पांचवीं पीढ़ी के उद्यमी हैं।

अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के करण अदाणी, जिंदल स्टेनलेस के अभ्युदय जिंदल, ग्रो के ईशान बंसल और स्विगी के नंदन रेड्डी और श्रीहर्ष मजेटी इस सूची में शामिल कुछ प्रमुख नाम हैं। लिंक्डइन पर 13.9 लाख फॉलोअर्स के साथ जीरोधा के निखिल कामत डिजिटल पहुंच रखने वाले उद्यमियों की सूची में सबसे ऊपर हैं।

हुरुन इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा, ‘भारत के नए आर्थिक इंजन को युवा उद्यमियों से ताकत मिल रही है। यह नई पीढ़ी भारत में करियर की ऊंचाइयों को फिर से परिभाषित कर रही है। इनमें कई उद्यमियों की उम्र लगभग 35 साल है जो एसएएएस, वित्त-तकनीक (फिनटेक), स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ ऊर्जा, लॉजिस्टिक और कंज्यूमर ब्रांड में कारोबार तैयार कर रहे हैं। भारत में नवाचार पूर्व की तुलना में कहीं अधिक तेजी से हो रहा है और उद्यमिता पारंपरिक सीमाओं से बहुत आगे बढ़ गई है।’

विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष पायदानों पर विराजमान उद्यमियों में बेंगलूरु स्थित एक्सपोनेंट एनर्जी के सह-संस्थापक संजय जगन्नाथ (36) शामिल हैं जो सूची में सबसे कम उम्र के हैं जबकि सोलर स्क्वैर की सह-संस्थापक श्रेया मिश्रा (36) सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं। सूची में केवल 15 महिलाएं हैं।

ट्रैवल फूड सर्विसेस के वरुण कपूर और गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स के कपिल जैन 18-18 वर्षों के व्यावसायिक अनुभव के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। शहरों में बेंगलूरु 48 उद्यमियों के साथ अग्रणी है जो भारत की यू40 राजधानी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है जबकि यू40 समूह की औसत आयु 38 वर्ष है। ये उद्यमी सामूहिक रूप से 4,43,000 से अधिक पेशेवरों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।

सॉफ्टवेयर उत्पाद एवं सेवा क्षेत्र में इन उद्यमियों की उपस्थिति सबसे ज्यादा है जिसमें 40 उद्यमी हैं। इसके बाद स्वास्थ्य देखभाल में 18, परिवहन एवं माल ढुलाई में 16 और वित्तीय सेवा क्षेत्र में15 उद्यमी हैं। सामूहिक रूप से इन उद्यमियों ने बाहर से 22 अरब डॉलर से अधिक रकम जुटाई है। एवेंडस वेल्थ-हुरुन इंडिया के बयान में कहा गया है कि यू40 के नेतृत्व वाली कंपनियां रकम का इस्तेमाल सोच-समझकर कर रही हैं जिसमें उत्पाद विकास और विस्तार के लिए 29 प्रतिशत आवंटित किया गया है।

सूची में सभी यू40 के नेतृत्व वाले उद्यमों में 53 कंपनियों का मूल्यांकन 1 अरब डॉलर से अधिक है, 48 का मूल्यांकन 20.1 से 50.0 करोड़ डॉलर के बीच, 23 का मूल्यांकन 50-100 करोड़ डॉलर के बीच और 17 का मूल्यांकन 10-20 करोड़ डॉलर के बीच है। स्नातक संस्थानों में आईआईटी खड़गपुर 15 पूर्व छात्रों के साथ अग्रणी है जिसके बाद आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास प्रत्येक के 10-10 पूर्व छात्र हैं। एवेंडस वेल्थ-हुरुन इंडिया यू40 लिस्ट 2025 में नाम दर्ज कराने के लिए आयु 36 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए न्यूनतम कारोबार मूल्यांकन 10 करोड़ डॉलर होना चाहिए। दूसरी पीढ़ी और उससे आगे के उद्यमियों के लिए यह रकम 20 करोड़ डॉलर होनी चाहिए।

First Published - January 22, 2026 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट