म्युचुअल फंड

Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधा

खास बात यह है कि यह सुविधा वीकेंड और बैंक की छुट्टियों के दिनों में भी उपलब्ध रहेगी। निकासी ज़ेरोधा फंड हाउस के ऑफिशियल व्हाट्सऐप चैनल के माध्यम से की जा सकती है

Published by
अंशु   
Last Updated- January 23, 2026 | 3:34 PM IST

ज़ेरोधा फंड हाउस (Zerodha Fund House) ने निवेशकों की सुविधा बढ़ाते हुए ज़ेरोधा ओवरनाइट फंड (Zerodha Overnight Fund) में 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल की सुविधा शुरू की है। इस नई व्यवस्था के तहत निवेशक अब मिनटों के भीतर अपना पैसा निकाल सकेंगे। खास बात यह है कि यह सुविधा वीकेंड और बैंक की छुट्टियों के दिनों में भी उपलब्ध रहेगी।

ज़ेरोधा ओवरनाइट फंड एक कम जोखिम वाला म्युचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से 1 दिन की मैच्योरिटी वाली सरकारी गारंटी प्राप्त प्रतिभूतियों (securities) में निवेश करता है। यह स्कीम शॉर्ट टर्म फंड मैनेजमेंट के लिए तैयार की गई है, जिसमें ब्याज दर और क्रेडिट जोखिम अन्य फंड्स की तुलना में कम रहता है।

1 दिन में कितना निकाल सकेंगे पैसा?

24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधा के तहत स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट (नॉन-डीमैट) मोड में यूनिट रखने वाले निवेशक हर दिन अपने इन्वेस्टमेंट वैल्यू के 90 फीसदी या अधिकतम 50,000 रुपये (जो भी कम हो) तक की राशि रिडीम कर सकते हैं।

निकासी ज़ेरोधा फंड हाउस के ऑफिशियल व्हाट्सऐप चैनल के माध्यम से की जा सकती है, जिसमें राशि तुरंत निवेशक के रजिस्टर्ड बैंक खाते में जमा हो जाती है।

Also Read: Groww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!

WhatsApp से कैसे निकलेगा पैसा?

ज़ेरोधा ओवरनाइट फंड में निवेश करने के बाद इंस्टेंट विदड्रॉल का अनुरोध करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • ज़ेरोधा फंड हाउस के व्हाट्सऐप नंबर (+91-9845335486) पर “Hi” भेजें
  • “Track & Invest” विकल्प पर टैप करें
  • होम पेज पर “24×7 Instant Withdrawal” विकल्प चुनें
  • अनुमति प्राप्त निकासी सीमा से कम राशि दर्ज करें और आगे बढ़ें
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल/ईमेल पर भेजे गए ओटीपी के जरिए अनुरोध को प्रमाणित करें
  • वेरिफिकेशन पूरा होते ही कुछ ही मिनटों में राशि ट्रांसफर हो जाएगी।

यह सुविधा केवल नॉन-डीमैट मोड में रखी गई, बिना किसी बंधन (जैसे गिरवी/लॉक आदि) वाली यूनिट्स के लिए उपलब्ध है। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ रेजिडेंट व्यक्तिगत निवेशकों के लिए ही उपलब्ध है।

Also Read: Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा

ज़ेरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, “ओवरनाइट फंड का इस्तेमाल आमतौर पर कम समय के लिए अतिरिक्त पैसे को रखने के लिए किया जाता है और ऐसे में इन फंड्स तक समय पर पहुंच निवेशकों के लिए बेहद अहम होती है। 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल की सुविधा म्युचुअल फंड्स को रोजमर्रा की नकदी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करना आसान बनाती है, साथ ही ओवरनाइट फंड की सरलता भी बनी रहती है।”

दैनिक निकासी सीमा हर दिन रीसेट हो जाती है, जिससे निवेशक अपनी अल्पकालिक नकदी जरूरतों को समय-समय पर पूरा कर सकते हैं, जबकि सामान्य रिडेम्पशन तय प्रक्रिया के अनुसार जारी रहते हैं।

बिना किसी एग्जिट लोड और कम न्यूनतम निवेश राशि के साथ यह फंड सेविंग्स अकाउंट में पड़े बेकार पड़े कैश को मैनेज करने के लिए निवेशकों को बेहतर लचीलापन प्रदान करता है।

First Published : January 23, 2026 | 3:25 PM IST