अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोप

ट्रंप का दावा- पद छोड़ने के बाद बैंक ने उनके और उनकी कंपनियों के खाते अचानक बंद कर दिए

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 23, 2026 | 10:51 AM IST

Trump JP Morgan Lawsuit: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश के बड़े बैंक जेपी मॉर्गन (JP Morgan Chase) और उसके सीईओ जेमी डिमन के खिलाफ 5 अरब डॉलर का मुकदमा दायर किया है। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि जनवरी 2021 में पद छोड़ने के बाद बैंक ने राजनीतिक कारणों से उनके और उनकी कंपनियों के बैंक खाते बंद कर दिए।

यह मुकदमा फ्लोरिडा के मियामी-डेड काउंटी की अदालत में दायर किया गया है। ट्रंप का कहना है कि फरवरी 2021 में जेपी मॉर्गन ने बिना कोई ठोस वजह बताए सिर्फ 60 दिन का नोटिस देकर कई खाते बंद कर दिए।

कंपनियों के फंस गए करोड़ों डॉलर

ट्रंप के मुताबिक, खातों के अचानक बंद होने से उनके और उनकी कंपनियों के करोड़ों डॉलर फंस गए, कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ और उन्हें जल्दबाजी में दूसरी जगह बैंक खाते खोलने पड़े।

मुकदमे में कहा गया है कि उस समय राजनीतिक माहौल ऐसा था, जिसमें जेपी मॉर्गन को लगा कि ट्रंप के खिलाफ कदम उठाना उसके लिए फायदेमंद होगा। इसी वजह से बैंक ने उन्हें और उनके कारोबार को “डिबैंक” कर दिया।

जेपी मॉर्गन ने आरोपों को किया खारिज

दूसरी ओर, जेपी मॉर्गन ने इन आरोपों को खारिज किया है। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि ट्रंप ने मुकदमा किया, लेकिन खाते राजनीतिक कारणों से बंद नहीं किए गए।

बैंक के प्रवक्ता ने कहा, “हमें लगता है कि इस मुकदमे में कोई दम नहीं है। जेपी मॉर्गन राजनीतिक या धार्मिक कारणों से खाते बंद नहीं करता। हम खाते तब बंद करते हैं, जब उनसे बैंक के लिए कानूनी या नियामकीय जोखिम पैदा होता है।”

First Published : January 23, 2026 | 10:51 AM IST