facebookmetapixel
फरवरी में भारत दौरे पर आएंगे लूला, रक्षा और खनिज क्षेत्र में ब्राजील से होंगे बड़े रणनीतिक करारभारत में खामोशी से आगे बढ़ रही एआई: शुरुआती तकनीकी फायदे जीडीपी में क्यों नहीं दिख रहेTRAI के 1600 नंबर फरमान से ऋण वसूली को लेकर बैंक और NBFC की बढ़ी चिंताभारतीय अर्थव्यवस्था के सामने पांच बड़ी चुनौतियां, गलती की कोई गुंजाइश नहींBudget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकस

JSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ पर

कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 46,264 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 41,525 करोड़ रुपये थी। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 45,991 करोड़ रुपये रहा

Last Updated- January 23, 2026 | 5:20 PM IST
JSW Steel
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

JSW Steel ने दिसंबर तिमाही में कमाल का प्रदर्शन किया। कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 2,410 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर यानी FY25 की इसी तिमाही में यह आंकड़ा सिर्फ 719 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताते हुए कहा कि इस बार के मुनाफे में एक खास बात जुड़ी है। भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (BPSL) की पुरानी अनएब्जॉर्ब्ड डेप्रिसिएशन पर 1,439 करोड़ रुपये के डिफर्ड टैक्स एसेट्स को रिकग्नाइज किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को यकीन है कि BPSL के स्टील बिजनेस की स्लंप सेल से होने वाली कैपिटल गेन से यह डेप्रिसिएशन रिकवर हो जाएगा।

Also Read: Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

सबसे ज्यादा बिक्री का नया रिकॉर्ड

JSW Steel ने इस तिमाही में कुल 7.64 मिलियन टन स्टील बेचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। यह पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है। घरेलू बाजार में मांग जबरदस्त रही, जिससे इंडिया में बिक्री 6.59 मिलियन टन पर पहुंची – यानी 10 फीसदी की बढ़ोतरी। एक्सपोर्ट में तो और भी तेजी दिखी। 0.84 मिलियन टन स्टील विदेश भेजा गया, जो पिछले साल से 53 फीसदी ज्यादा है। इससे भारतीय ऑपरेशंस की कुल बिक्री में एक्सपोर्ट का हिस्सा 11 फीसदी हो गया। रिटेल सेल्स वॉल्यूम भी 12 फीसदी ऊपर रहा।

कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 46,264 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 41,525 करोड़ रुपये थी। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 45,991 करोड़ रुपये रहा। एडजस्टेड EBITDA 6,620 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो साल-दर-साल 22 फीसदी ज्यादा है। इस बढ़ोतरी का बड़ा कारण ज्यादा वॉल्यूम, कोकिंग कोल और पावर की कम कीमतें रहीं, हालांकि रियलाइजेशन थोड़ा कम होने से कुछ दबाव भी पड़ा।

First Published - January 23, 2026 | 5:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट