Cipla Q3FY26 Results: दवा बनाने वाली कंपनी सिप्ला ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेट नेट प्रॉफिट 57 फीसदी घटकर 676 करोड़ रुपये रह गया। मुनाफे में गिरावट की वजह अमेरिका में दवाओं की कमजोर बिक्री रही। मुंबई स्थित इस कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर–दिसंबर तिमाही में 1,571 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर–दिसंबर तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से कुल आय बढ़कर 7,074 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 7,073 करोड़ रुपये थी।
Also Read: अदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़के
कंपनी की नॉर्थ अमेरिका से होने वाली बिक्री तिमाही के दौरान 22 फीसदी घटकर 1,485 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,906 करोड़ रुपये थी।
सिप्ला के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने फोकस्ड मार्केट्स में लगातार उल्लेखनीय प्रगति कर रहे हैं। Q3FY26 में gRevlimid की बिक्री में पहले से ज्ञात गिरावट के बावजूद हमने 7,074 करोड़ रुपये का ग्लोबल रेवेन्यू हासिल किया। हमारा OneIndia बिजनेस सालाना आधार पर मजबूत 10 फीसदी की दर से बढ़ा। ब्रांडेड प्रिस्क्रिप्शन बिजनेस ने दो अंकों की वृद्धि दर्ज की, जिसमें प्रमुख थेरेपीज ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया। ट्रेड जेनेरिक्स में भी बेहतर ग्रोथ रही, जबकि कंज़्यूमर हेल्थ बिजनेस के एंकर ब्रांड्स ने अपनी लीडरशिप पोजिशन बनाए रखी।”
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी कारोबार ने तिमाही के दौरान 167 मिलियन डॉलर का राजस्व दर्ज किया। हमारी आने वाली लॉन्च gRevlimid से होने वाले राजस्व में गिरावट के असर को कम करने और लंबी अवधि की ग्रोथ देने में मदद करेंगी।
दक्षिण अफ्रीका में हमारा प्राइवेट बिजनेस बाजार से तेज गति से बढ़ता रहा। उभरते बाजारों और यूरोप में भी गहरी मार्केट फोकस रणनीति के चलते अमेरिकी डॉलर के लिहाज से राजस्व में सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि के साथ ग्रोथ का सिलसिला जारी रहा।
आगे चलकर हमारा फोकस प्रमुख बाजारों में ग्रोथ बढ़ाने, अपने फ्लैगशिप ब्रांड्स को और मजबूत करने, भविष्य की पाइपलाइन में निवेश करने और नियामकीय मोर्चे पर समाधान पर केंद्रित रहेगा।
बीएसई पर सिप्ला के शेयर 3.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1,319.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।