facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Market This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Market This Week: निफ्टी-50 इंडेक्स में पूरे सप्ताह (19 जनवरी-23 जनवरी) के दौरान 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

Last Updated- January 23, 2026 | 5:46 PM IST
stock market

Market This Week: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (23 जनवरी) को गिरावट दर्ज की गई और सप्ताह के अंत में बाजार नुकसान में बंद हुए। लगातार विदेशी निवेशकों की निकासी और मिले-जुले तिमाही नतीजों ने ग्रीनलैंड से जुड़े भू-राजनीतिक तनाव में नरमी से मिली राहत को पीछे छोड़ दिया।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) में 0.95 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 25,048.65 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.94 प्रतिशत टूटकर 81,537.70 पर आ गया। निफ्टी-50 इंडेक्स में पूरे सप्ताह (19 जनवरी-23 जनवरी) के दौरान 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई। यह इंडेक्स में पिछले चार महीनों की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही। वहीं, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 2.4 प्रतिशत टूट गया।

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 3.4 प्रतिशत से 14.5 प्रतिशत तक गिर गए और बाजार की गिरावट का नेतृत्व किया। समूह के शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली। यह गिरावट उस खबर के बाद आई, जिसमें कहा गया कि अमेरिकी बाजार नियामक समूह के वरिष्ठ नेतृत्व से जुड़े कानूनी कदम आगे बढ़ाने के लिए अदालत से अनुमति मांग रहा है।

Top Losers

भारी भरकम शेयरों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज सप्ताह के दौरान 4.9 प्रतिशत गिर गया। कंपनी का तीसरी तिमाही का मुनाफा अनुमान से कम रहा। इसकी वजह खुदरा कारोबार में धीमी वृद्धि रही।

निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सप्ताह में 4.8 प्रतिशत टूट गए। पर्यवेक्षण समीक्षा के बाद अधिक प्रावधानों के कारण बैंक का मुनाफा अनुमान से कम रहा।

दवा कंपनी सिप्ला के शेयर शुक्रवार को 4 प्रतिशत गिरे और पूरे सप्ताह में इसकी गिरावट 5.9 प्रतिशत तक पहुंच गई। कंपनी का तिमाही मुनाफा तेज गिरावट के कारण दबाव में रहा।

एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर दिन में 4.2 प्रतिशत टूट गए, क्योंकि बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से तीसरी तिमाही का मुनाफा तेज गिरावट के साथ आया।

सभी 16 सेक्टर्स लाल निशान में

सप्ताह के दौरान सभी 16 प्रमुख सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स क्रमशः 5.8 प्रतिशत और 4.6 प्रतिशत टूटे। भारत-अमेरिका ट्रीड डील को लेकर अनिश्चितता भी बाजार धारणा और विदेशी निवेशकों के प्रवाह पर दबाव बनाए हुए है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लंबित रहने से बाजार स्थिरता नहीं पकड़ पा रहे हैं। इससे घबराहट में विदेशी निवेशकों की निकासी बढ़ी है और जोखिम लेने की क्षमता कमजोर बनी हुई है।

जनवरी में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 3.5 अरब डॉलर की निकासी की है। इससे यह अगस्त के बाद सबसे बड़ी मासिक निकासी की ओर बढ़ रहा है।

Also Read | अदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़के

एक्सपर्ट्स के अनुसार, मिले-जुले तिमाही नतीजों ने भी बाजार पर दबाव डाला है। निवेशक अब 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे आर्थिक विकास को समर्थन देने वाले उपायों की उम्मीद है।

निवेशकों के 16 लाख करोड़ डूबे

निवेशकों की वेल्थ में इस हफ्ते तगड़ा नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले शुक्रवार (19 जनवरी) को 46,781,995 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार को यह घटकर 45,156,045 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस हफ्ते 1,625,950 करोड़ रुपये घट गया।

First Published - January 23, 2026 | 5:35 PM IST

संबंधित पोस्ट