facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

Realty Stock: जेफरीज उन आठ ब्रोकरेजों में से एक है, जिसने स्टॉक के अगले 12 महीनों में 1,000 रुपये के स्तर को पार करने का अनुमान जताया है।

Last Updated- January 23, 2026 | 12:40 PM IST
DLF Stock

DLF Stock: एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (23 जनवरी) को बढ़त के साथ खुले। हालांकि, खुलने के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निवेशक वैश्विक तनाव के बीच सतर्क रुख अपना रहे हैं। उनकी नजरें आज जारी होने वाले अमेरिका के जीडीपी ग्रोथ और मुख्य महंगाई के आंकड़ों पर टिकी हुई है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीलएफ लिमिटेड (DLF ltd) पर बुलिश आउटलुक दिया है।

DLF Stock पर Jefferies का टारगेट प्राइस: ₹1,000

जेफरीज ने डीएलएफ पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 63 प्रतिशत का अपसाइड रिटर्न दिखा सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि डीएलएफ की प्री-सेल्स सिर्फ 400 करोड़ रुपये रही, जो अनुमान से कम है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मार्केटेबल इन्वेंट्री की कमी और कोई नया प्रोजेक्ट लॉन्च नहीं हुआ।

जेफरीज उन आठ ब्रोकरेजों में से एक है, जिसने स्टॉक के अगले 12 महीनों में 1,000 रुपये के स्तर को पार करने का अनुमान जताया है। स्टॉक को कवर करने वाले 25 एनालिस्ट में से 23 ने ‘BUY’ रेटिंग दी है और 2 ने ‘Hold’ रेटिंग दी है।

कर्ज फ्री हुई DLF

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 16 प्रतिशत घटकर 16,176 करोड़ रुपये रह गई। मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने 2024 की समान अवधि में 19,187 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

कंपनी ने वर्ष 2007 में अपने आईपीओ के बाद पहली बार पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त होने की जानकारी दी। कंपनी ने यह घोषणा अपने तीसरे तिमाही के नतीजों के साथ की। रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कंपनी डीएलएफ ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत का इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी ज्यादा शुद्ध आय और परिचालन के दमदार प्रदर्शन की बदौलत हुई है। रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी ने 31 दिसंबर को खत्म तिमाही में 1,203.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 1,058.73 करोड़ रुपये था।

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 23, 2026 | 12:22 PM IST

संबंधित पोस्ट