कमोडिटी

भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर पर

हाजिर सोना 08.51 बजे (जीएमटी) तक 0.4 फीसदी गिरकर 4,917.37 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिन में यह रिकॉर्ड 4,967.03 डॉलर तक पहुंच गया था

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 23, 2026 | 10:47 PM IST

सोने ने शुक्रवार को एक और रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। चांदी और प्लैटिनम ने भी अपनी बढ़त जारी रखते हुए सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया। यह बढ़त भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के कारण अमेरिकी संपत्तियों में घटते विश्वास की वजह से आई। हाजिर सोना 08.51 बजे (जीएमटी) तक 0.4 फीसदी गिरकर 4,917.37 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिन में यह रिकॉर्ड 4,967.03 डॉलर तक पहुंच गया था। इस तरह 2026 में एक महीने से भी कम समय में इसमें 14 फीसदी की वृद्धि का पता चलता है। 

कैपिटल डॉट कॉम के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक काइल रोड्डा ने कहा, अमेरिका और उसकी संपत्तियों में विश्वास हिल गया है, शायद स्थायी रूप से और इस कारण कीमती धातुओं में पैसा जा रहा है। इसलिए उनसे दूर होने के शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि यह अतिशयोक्ति है।

गुरुवार देर रात ब्रसेल्स में आपातकालीन शिखर सम्मेलन की बैठक में यूरोपीय संघ के नेताओं ने ग्रीनलैंड पर ट्रंप के यू-टर्न पर राहत की सांस ली। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ट्रंप उन्हें फिर से धमकी देते हैं तो वे कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि फेडरल रिजर्व 27-28 जनवरी को होने वाली बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है। लेकिन बाजार अभी भी 2026 के उतरार्ध में दो और ब्याज दरों में कटौती की संभावना जता रहे हैं, जिससे नॉन-यील्डिंग सोने का आकर्षण बढ़ रहा है।

हाजिर चांदी में 1.7 फीसदी की तेजी आई और यह 97.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इससे पहले यह 99.34 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी, जो 2026 में अब तक 37 फीसदी की सालाना वृद्धि है। हाजिर प्लैटिनम की कीमत रिकॉर्ड 2,684.43 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने के बाद 0.3 फीसदी गिरकर 2,622.80 डॉलर प्रति औंस हो गई जो सालाना आधार पर 27 फीसदी की वृद्धि है। पैलेडियम की कीमत 1.8 फीसदी गिरकर 1,885.75 डॉलर हो गई।

First Published : January 23, 2026 | 10:37 PM IST