Stock Market Closing Bell, 22 January: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार के गुरुवार (22 जनवरी) को राहत की सांस लेते हुए मजबूती के साथ बंद हुए। इसी के साथ बाजार में लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला भी थम गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड विवाद को लेकर यूरोप पर टैरिफ लगाने की धमकी को वापस ले लिया। इसका वैश्विक बाजारों पर पॉजिटिव असर पड़ा और इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। इसके अलावा सरकारी बैंक और फार्मा शेयरों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,459 अंक पर खुला। खुलने के बाद इसमें बढ़त देखने को मिली। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 700 अंक तक चढ़ गया था। अंत में 397.74 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,307.37 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 25,344 ओपन हुआ। इंट्रा-डे ट्रेड में यह 25,435 अंक तक चला गया था। अंत में 132.40 अंक या 0.53 फीसदी चढ़कर 25,289 पर बंद हुआ।
जियोजिट्स इन्वेस्टमेंट में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ वापसी देखने को मिली। दावोस बैठक में ग्रीनलैंड और टैरिफ को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की सकारात्मक टिप्पणियों के बाद राहत के संकेत मिले, जिससे बाजार को सहारा मिला। हालांकि इसके बावजूद रुपये की लगातार कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर बिकवाली के चलते बाजार की धारणा सतर्क बनी रही। कंपनियों के शुरुआती तिमाही नतीजे मौजूदा मूल्यांकन स्तरों को सहारा देने में खास मददगार साबित नहीं हुए।”
उन्होंने कहा, ”फिर भी निवेशकों ने मजबूत घरेलू मांग से मिलने वाले संभावित लाभ की संभावना को नकारा नहीं है, जो आने वाले तिमाही नतीजों के अगले दौर में अधिक स्पष्ट रूप से सामने आ सकता है। आगे की बात करें तो बाजार की नजर आज जारी होने वाले अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि और मुख्य महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी। इसके अलावा, कल आने वाले जापान के केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले से भी बाजार को आगे की दिशा के संकेत मिलने की उम्मीद है।”
सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा स्टील प्रमुख बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं इटरनल, टाइटन, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट वाले चुनिंदा शेयरों में रहे।
सेक्टर के लिहाज से देखें तो निफ्टी रियल्टी और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी पब्लिक सेक्टर बैंक और मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही, जहां दोनों में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 1.34 प्रतिशत चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांक में 0.76 प्रतिशत की बढ़त रही।
इस राहत की गूंज सबसे पहले एशियाई बाजारों में सुनाई दी। जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखा गया। टेक्नोलॉजी शेयरों के दम पर दक्षिण कोरिया का बाजार मजबूती से आगे बढ़ा और निवेशकों का भरोसा लौटता नजर आया। उधर, रात में वॉल स्ट्रीट ने भी राहत की रैली दिखाई। अमेरिका में भू-राजनीतिक और ट्रेड टेंशन कम होने से एसएंडपी 500 और नैस्डैक दोनों इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए।