facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

तकनीकी चार्ट पर खतरे का संकेत, निफ्टी 500 के पांच शेयरों में बना डेथ क्रॉस, बढ़ी गिरावट की आशंका

Last Updated- January 22, 2026 | 3:07 PM IST
death cross stocks

Death Cross Stocks: शेयर बाजार के तकनीकी चार्ट इन दिनों निवेशकों को सावधान करने वाला संकेत दे रहे हैं। निफ्टी 500 इंडेक्स के पांच बड़े शेयर Swiggy, Jio Financial Services, Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE), Sarda Energy & Minerals और Bharti Hexacom में हाल के कारोबारी सत्रों के दौरान डेथ क्रॉस बनता दिखा है। तकनीकी विश्लेषण में इसे तेजी के दौर का अंत और गिरावट की शुरुआत का इशारा माना जाता है, जिससे बाजार में बेचैनी बढ़ गई है।

क्या होता है ‘Death Cross’, क्यों बढ़ जाती है चिंता

तकनीकी भाषा में ‘डेथ क्रॉस’ उस वक्त बनता है जब किसी शेयर का 50 दिन का औसत भाव (50-DMA) नीचे फिसलकर 200 दिन के औसत भाव (200-DMA) से भी नीचे चला जाता है। यह संकेत देता है कि शेयर में अब ताकत कमजोर पड़ रही है और आगे चलकर बड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। इसी वजह से निवेशकों के लिए यह पैटर्न किसी चेतावनी से कम नहीं होता।

Swiggy: ऊंचाई से फिसलकर कमजोरी के जाल में

chart

Swiggy का शेयर कभी ऊंची उड़ान भर रहा था, लेकिन अब तस्वीर तेजी से बदलती नजर आ रही है। मिड-नवंबर के बाद शेयर में करीब 22 फीसदी की तेज गिरावट आ चुकी है और भाव सीधे 200-DMA के नीचे लुढ़क गया है। मौजूदा स्तर करीब ₹328 है, जबकि 200-DMA ₹385 के पास है। 50-DMA भी नीचे आकर 200-DMA से कम हो गया है, जो साफ तौर पर ‘डेथ क्रॉस’ की मुहर लगा रहा है।

GRSE: हर औसत के नीचे, दबाव में शेयर

chart

Garden Reach Shipbuilders & Engineers का शेयर मानो चारों तरफ से घिर चुका है। यह न सिर्फ ‘डेथ क्रॉस’ बना चुका है, बल्कि 20, 50, 100 और 200 दिन के सभी अहम औसतों से नीचे कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव करीब ₹2,282 है। चार्ट के मुताबिक, जब तक शेयर इन औसत स्तरों के ऊपर नहीं निकलता, तब तक रिकवरी मुश्किल है। नीचे की ओर ₹2,200 का स्तर बेहद अहम माना जा रहा है, जिसके टूटते ही बिकवाली और तेज हो सकती है।

Jio Financial Services: गिरावट का सिलसिला जारी

chart

Jio Financial Services के चार्ट पर भी हालात कुछ अच्छे नहीं दिख रहे। शेयर लगातार लोअर हाई और लोअर लो बना रहा है, जो मजबूत गिरते ट्रेंड की पहचान है। भाव फिलहाल ₹263 के आसपास है और यह सभी प्रमुख औसतों के नीचे बना हुआ है। बाजार की नजर ₹260–262 के अहम स्तर पर है। जब तक शेयर ₹275–280 के ऊपर मजबूती से नहीं निकलता, तब तक राहत की उम्मीद कमजोर बनी हुई है।

Sarda Energy: सितंबर की ऊंचाई से भारी गिरावट

chart

Sarda Energy & Minerals का शेयर सितंबर में ₹640 के पास था, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। शेयर करीब 28 फीसदी टूटकर ₹465 के आसपास आ गया है। 200-DMA करीब ₹500 और 50-DMA ₹499 के पास है, यानी दोनों औसत मौजूदा भाव से ऊपर हैं। यह साफ इशारा करता है कि शेयर अभी भी कमजोरी के दौर में फंसा हुआ है।

Bharti Hexacom: आज ही बना खतरनाक संकेत

chart

Bharti Hexacom के शेयर में आज ही ‘डेथ क्रॉस’ बनता नजर आया है। 50-DMA ₹1,750 पर फिसलकर 200-DMA ₹1,751 के नीचे चला गया है। मौजूदा भाव करीब ₹1,605 है। तकनीकी तौर पर यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में शेयर पर और दबाव बन सकता है।

First Published - January 22, 2026 | 2:46 PM IST

संबंधित पोस्ट