facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Stock Market Update: मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स सपाट; निफ्टी 25300 के करीब

Stock Market Update: निवेशक वैश्विक तनाव के बीच सतर्क रुख अपना रहे हैं। उनकी नजरें आज जारी होने वाले अमेरिका के जीडीपी ग्रोथ और मुख्य महंगाई के आंकड़ों पर टिकी हुई है।

Last Updated- January 23, 2026 | 9:53 AM IST
Stock Market today

Stock Market Update, 23 January: एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (23 जनवरी) को बढ़त के साथ खुले। हालांकि, खुलने के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निवेशक वैश्विक तनाव के बीच सतर्क रुख अपना रहे हैं। उनकी नजरें आज जारी होने वाले अमेरिका के जीडीपी ग्रोथ और मुख्य महंगाई के आंकड़ों पर टिकी हुई है। साथ ही जापान के केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले से भी बाजार को आगे की दिशा के संकेत मिलने की उम्मीद है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली बढ़त के साथ 82,335 अंक पर खुला। खुलने के बाद इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:50 बजे यह 9.43 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट लेकर 82,297.94 पर था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,344.60 पर खुला। सुबह 9:50 बजे यह 11.05 अंक या 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 25,300 पर कारोबार कर रहा था।

Global Markets

एशियाई बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई। जापान के केंद्रीय बैंक की नीति बैठक से पहले यह व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है कि वह ब्याज दरों को यथावत रखेगा।

जापान के बाहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयरों का सबसे व्यापक एमएससीआई इंडेक्स 0.4 प्रतिशत प्रतिशत ऊपर था। जबकि निक्केई 225 इंडेक्स 0.2 प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज की गई। S&P 500 फ्यूचर्स में उतार-चढ़ाव रहा और अंतिम बार 0.01 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा।

गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर शेयरों ने दूसरे दिन भी अपनी वापसी को आगे बढ़ाया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वस्तुओं पर शुल्क लगाने की पहले दी गई धमकियों से पीछे हटते हुए ग्रीनलैंड पर बलपूर्वक नियंत्रण करने से मना करने से बाजार ने राहत की सांस ली। S&P 500 में 0.5 प्रतिशत की बढ़त हुई और नैस्डैक इंडेक्स 0.9 प्रतिशत उछल गया।

Nifty Level

एनरिच मनी के सीईओ पोन्मुदी आर के अनुसार, मोमेंटम संकेतकों में सुधार देखा जा रहा है। डेली MACD सकारात्मक हो गया है और हिस्टोग्राम का विस्तार हो रहा है, जो ऊपर की ओर मजबूती का संकेत देता है। निफ्टी इंडेक्स निकट अवधि में 25,300 से 25,500 के दायरे में सीमित रह सकता है। हालांकि बीच-बीच में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर रुझान हल्का तेजी का बना हुआ है और यदि निफ्टी 25,300 के ऊपर टिके रहता है तथा अपने 200-DMA समर्थन को बनाए रखता है, तो इसमें धीरे-धीरे 25,600 की ओर बढ़ने की संभावना है।

IPO अपडेट

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए अलॉटमेंट शुक्रवार को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। निवेशकों की अच्छी रुचि के चलते यह इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है। एसएमई सेगमेंट में हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल और शायोना इंजीनियरिंग के लिए बोली आज से शुरू होगी और केआरएम आयुर्वेद का आईपीओ आज ही समाप्त होगा। अरिटास विनाइल के शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे।

First Published - January 23, 2026 | 7:59 AM IST

संबंधित पोस्ट