SmallCap Stock: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार के गुरुवार (22 जनवरी) को राहत की सांस लेते हुए बढ़त के साथ खुले। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड विवाद को लेकर यूरोप पर टैरिफ लगाने की धमकी को वापस ले लिया। इसके चलते वैश्विक बाजारों ने राहत की सांस ली और इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस नुवामा इक्विटीज ने रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (Restaurant Brands Asia) पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी बड़े स्वामित्व बदलाव की ओर बढ़ रही है और इक्विटी तथा वारंट के जरिये 15 अरब रुपये की बड़ी पूंजी जुटाने की तैयारी में है।
नुवामा ने रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बदलकर 81 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर अपने मौजूदा भाव 64 रुपये से 27 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।
Also Read: 52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफा
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नियंत्रण को मजबूत करने के लिए इंस्पायरा ने अतिरिक्त 26.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए अनिवार्य खुला प्रस्ताव शुरू किया है। इसके पूरा होने पर कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 61 प्रतिशत हो जाएगी, जिससे उसे स्पष्ट बहुमत मिलेगा। हम इसे सकारात्मक मानते हैं, क्योंकि इससे एवरस्टोन की हिस्सेदारी से बाहर निकलने को लेकर बनी अनिश्चितता समाप्त हो जाती है।
ब्रोकरेज के अनुसार, बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी आउटलुक को देखते हुए हमने वित्त वर्ष 2026 और 2027 के अनुमानित परिचालन लाभ में क्रमशः 12.5 प्रतिशत और 10.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई 90 रुपये से 29 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो शेयर की परफॉर्मेंस एक महीने में सपाट रही है। तीन महीने में शेयर 10 प्रतिशत और छह महीने में 24 फीसदी टुटा है। एक साल में स्टॉक में 17%, दो साल में 50% और पांच साल में 53 प्रतिशत की गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,749.39 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)