facebookmetapixel
अजित पवार का राजनीतिक सफर: 1991 में पहली बार जीता लोकसभा चुनाव, समर्थकों में ‘दादा’ के नाम से लोकप्रियIndia-EU ट्रेड डील पर मार्केट का मिक्स्ड रिएक्शन! ब्रोकरेज क्या कह रहे हैं?Budget Expectations: बजट में बड़ा ऐलान नहीं, फिर भी बाजार क्यों टिका है इन सेक्टरों परBudget Session 2026: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा – सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है सरकारShadowfax Tech IPO Listing: निवेशकों को झटका, 9% डिस्काउंट के साथ 113 रुपये पर लिस्ट हुए शेयरAsian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगेविमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत, पीएम मोदी ने असमय निधन पर जताया दुखGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानें

बजट से पहले बाजार में निराशा, कमजोर कमाई और FPIs की बिकवाली से निवेशकों की उम्मीदें धुंधली

बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स जनवरी में अब तक करीब 4 फीसदी लुढ़क चुका है जो 2016 के बाद बजट पूर्व महीने का उसका सबसे खराब रिटर्न है

Last Updated- January 27, 2026 | 10:49 PM IST
Stock Market

आगामी केंद्रीय बजट से निवेशकों की उम्मीदें कम दिख रही हैं और इसकी झलक बजट से पहले बाजार के कमजोर प्रदर्शन में स्पष्ट तौर पर दिख रही है। बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स जनवरी में अब तक करीब 4 फीसदी लुढ़क चुका है जो 2016 के बाद बजट पूर्व महीने का उसका सबसे खराब रिटर्न है।

कॉरपोरेट आय में नरमी, विदेशी निवेशकों द्वारा की गई भारी बिकवाली और वै​श्विक अनिश्चितता बढ़ने जैसे कारकों से बाजार की रफ्तार प्रभावित हुई। व्यापक बाजार में और भी तेज गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक में 5.4 फीसदी की गिरावट आई है जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक इस महीने अब तक 7.3 फीसदी से अधिक गिर चुका है। ये दोनों सूचकांक पिछले साल के रुझान को ही दर्शा रहे हैं। पिछले साल बजट पूर्व महीने में निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक में 7 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक में 10 फीसदी की गिरावट आई थी।

आगामी केंद्रीय बजट ऐसे समय में पेश किया जाना है जब भू-राजनीतिक अनिश्चितता काफी बढ़ गई है। इसमें लंबे समय से चले आ रहे व्यापार तनाव और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में देरी शामिल हैं। नीतिगत मोर्चे पर अचं​​भित करने वाली बातों की कम संभावनाओं के बीच निवेशक भी सतर्क रुख अपना रहे हैं।

कंपनी जगत की कमजोर आय और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली से बाजार धारणा प्रभावित हो रही है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के शुरुआती नतीजों ने लाभप्रदता के बारे में चिंताओं को केवल बढ़ाया है।

मॉर्गन स्टैनली के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य इ​क्विटी रणनीतिकार (भारत) रिधम देसाई ने कहा कि बाजारों पर बजट का प्रभाव दीर्घकालिक संरचनात्मक गिरावट का रहा है। मगर बाजार का वास्तविक प्रदर्शन बजट पूर्व उम्मीदों पर निर्भर करता है और उसकी झलक बाजार की चाल में दिखती है।

देसाई ने एक नोट में कहा, ‘फिलहाल बाजार काफी संशय के साथ बजट की ओर बढ़ रहा है। अगर इतिहास पर गौर करें तो बजट के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव और तेजी का जोखिम दोनों हो सकता है। बाजार की नजर मुख्य तौर पर राजकोषीय मजबूती, पूंजीगत व्यय और क्षेत्र स्तर पर उठाए गए कदमों पर होगी।’

नोट में कहा गया है कि निवेशक एफपीआई निवेश को रफ्तार देने के उद्देश्य से होने वाले पूंजी बाजार के सुधारों पर बारीक नजर रखेंगे। एफपीआई ने जनवरी में अब तक 36,811 करोड़ रुपये की बिकवाली की है जो जनवरी 2025 के बाद से सबसे अधिक मासिक बिकवाली है। उन्होंने कहा, ‘संभव है कि बजट में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक आधार को व्यापक बनाने, पुनर्खरीद पर कराधान को सरल बनाने और गिफ्ट सिटी में कर लाभ बढ़ाने जैसे उपायों की घोषणा की जाए।’

बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि बजट से पहले उम्मीदें कम होने का मतलब यह है कि नीतिगत मोर्चे पर मामूली सकारात्मक संकेत भी राहत भरी तेजी की शुरुआत कर सकता है।

हीलियस कैपिटल मैनेजमेंट के संस्थापक और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने कहा कि शेयर बाजार में लंबे समय तक नरमी पूरे निवेश चक्र को धीमा कर देती है जिससे सरकार के निवेश एवं आर्थिक विकास लक्ष्यों को पूरा करने में समय का काफी नुकसान होता है।

गोल्डमैन सैक्स ने एक नोट में कहा कि बजट में जिन मुद्दों पर नजर रहेगी उनमें राजकोषीय मजबूती की रफ्तार, बेहद अनिश्चित वैश्विक माहौल में व्यय संबंधी सरकार की प्राथमिकताएं और सरकारी प्रतिभूतियों की शुद्ध आपूर्ति शामिल हैं।

First Published - January 27, 2026 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट