facebookmetapixel
India-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांवIndia-EU FTA से ऑटो निर्यात को रफ्तार: यूरोप में भारत बन सकता हैं कार मैन्युफैक्चरिंग हबEditorial: ट्रंप की धमकियों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश बने सोना-चांदीभूली-बिसरी फसलें बन सकती हैं भारत की फूड सिक्योरिटी और क्लाइमेट चैलेंज का जवाबकई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पार

Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगे

जनवरी 2026 में ऑटो सेक्टर में तेज उछाल की उम्मीद, नुवामा ने टाटा मोटर्स और TVS मोटर को बताया सबसे मजबूत दांव

Last Updated- January 28, 2026 | 11:12 AM IST
Top 3 Auto stocks to buy

Top 3 Auto Stocks to Buy: जनवरी 2026 में ऑटोमोबाइल सेक्टर एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि कमर्शियल वाहन, ट्रैक्टर और टू व्हीलर सेगमेंट में बिक्री दो अंकों में बढ़ सकती है। वहीं पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी बढ़त बनी रहने की उम्मीद है। बेहतर किफायती कीमतें, नए मॉडल, आसान फाइनेंस और डीलरों के पास पर्याप्त स्टॉक ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रेरित कर रहा है।

ग्रामीण कमजोरी के बावजूद भरोसा कायम

फसल के खुदरा दाम गिरने से ग्रामीण इलाकों की मांग पर कुछ दबाव जरूर दिख रहा है, लेकिन इसका असर ऑटो सेक्टर की कुल बिक्री पर ज्यादा नहीं पड़ रहा। रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों का भरोसा अब भी मजबूत है और निर्यात बाजार से भी अच्छी खबर आने की उम्मीद है। खासतौर पर एशिया समेत कई क्षेत्रों में मांग बनी रह सकती है।

ट्रकों और बसों में सबसे ज्यादा जोश

कमर्शियल वाहनों के मोर्चे पर तस्वीर सबसे ज्यादा मजबूत नजर आती है। जीएसटी में कटौती, बेहतर माल ढुलाई और फाइनेंस की आसान उपलब्धता ने इस सेगमेंट को नई ताकत दी है। नुवामा के मुताबिक जनवरी में घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री करीब 19 प्रतिशत बढ़ सकती है। टाटा मोटर्स के सीवी कारोबार, आयशर वीईसीवी और अशोक लीलैंड के लिए यह महीना खासा अच्छा रहने की उम्मीद है।

ट्रैक्टर बाजार में फिर लौटी रौनक

ट्रैक्टर सेगमेंट में भी जनवरी में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। बेहतर किफायती हालात और महाराष्ट्र सरकार की सब्सिडी योजना से किसानों को राहत मिली है। हालांकि इनपुट लागत बढ़ने और फसल के दाम घटने से कुछ चिंता बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद ट्रैक्टर बिक्री में करीब 17 प्रतिशत की बढ़त का अनुमान लगाया गया है। महिंद्रा और एस्कॉर्ट्स इस सेगमेंट में आगे रह सकते हैं।

टू व्हीलर बाजार में बरकरार है उत्साह

टू व्हीलर सेगमेंट में बिक्री की रफ्तार तेज बनी रहने की उम्मीद है। बेहतर फाइनेंस सुविधा और ग्राहकों का बढ़ता भरोसा इस सेगमेंट को मजबूती दे रहा है। ग्रामीण इलाकों से मांग पर थोड़ा दबाव जरूर है, लेकिन निर्यात बाजार इसकी भरपाई करता दिख रहा है। नुवामा के मुताबिक TVS मोटर और आयशर मोटर्स रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।

पैसेंजर व्हीकल में संतुलित बढ़त

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बढ़त की रफ्तार थोड़ी धीमी है, लेकिन तस्वीर अब भी मजबूत बनी हुई है। नए मॉडल, बेहतर किफायती कीमतें और आसान फाइनेंस से बिक्री को सहारा मिल रहा है। नुवामा का अनुमान है कि जनवरी में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री करीब 6 प्रतिशत बढ़ सकती है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा आगे रह सकती हैं, जबकि मारुति सुजुकी और हुंडई की बढ़त सीमित रह सकती है।

ऑटो सेक्टर पर नुवामा का भरोसा बरकरार

कुल मिलाकर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि ऑटो सेक्टर की मजबूती फिलहाल बनी रहने वाली है। ब्रोकरेज ने इस सेक्टर पर अपना पॉजिटिव नजरिया बरकरार रखा है और टाटा मोटर्स सीवी, टाटा मोटर्स पीवी और TVS मोटर को अपनी टॉप पिक बताया है।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट ब्रोकरेज अनुमानों पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

First Published - January 28, 2026 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट