Maruti Suzuki Q3 Results: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार (28 जनवरी) को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेट नेट मुनाफा 4.1 प्रतिशत बढ़कर 3,879.1 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि यह आंकड़ा एनालिस्ट्स के 4,261 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 3,726.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि नए लेबल कोड के कारण 594 करोड़ रुपये के एकमुश्त खर्च से उसके मुनाफे पर असर पड़ा है। ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू तीसरी तिमाही में बढ़कर 49,904 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 38,764 करोड़ रुपये था। नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयर बीएसई पर 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,050 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। छोटे कार सेगमेंट की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी मारुति जीएसटी टैक्स कटौती से सबसे ज्यादा फायदा उठाने वालों में शामिल रही।
कंपनी ने कहा कि रेवेन्यू में बढ़ोतरी की वजह जीएसटी सुधार के बाद भारतीय कार बाजार में आई मजबूत रिकवरी रही। इसमें छोटे कार सेगमेंट ने सबसे अहम भूमिका निभाई। दिसंबर तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) ने अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री दर्ज की, जो 5,64,669 यूनिट रही। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 4,66,993 यूनिट था।
कंपनी ने बताया कि इस बढ़ोतरी में 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब वाले छोटे कार सेगमेंट का योगदान 68,328 यूनिट का रहा। तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 6,67,769 यूनिट रही। यह एक साल पहले की इसी तिमाही की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। वहीं, निर्यात में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,03,100 यूनिट पर पहुंच गया।