facebookmetapixel
India-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांवIndia-EU FTA से ऑटो निर्यात को रफ्तार: यूरोप में भारत बन सकता हैं कार मैन्युफैक्चरिंग हबEditorial: ट्रंप की धमकियों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश बने सोना-चांदीभूली-बिसरी फसलें बन सकती हैं भारत की फूड सिक्योरिटी और क्लाइमेट चैलेंज का जवाबकई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पार

Asian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?

Asian Paints Share: ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि रेवेन्यू और वॉल्यूम ग्रोथ के बीच का अंतर अब भी चिंता का विषय बना हुआ है।

Last Updated- January 28, 2026 | 11:17 AM IST
Asian Paints share price

Asian paints share: दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के शेयर बुधवार (28 जनवरी) को बाजार खुलते ही 5 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दिसंबर तिमाही के नतीजों के चलते देखने को मिल रही है। देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी के लिए बीती तिमाही मिली-जुली रही। बाजार में सुस्ती और भारी कॉम्पिटिशन के बावजूद कंपनी की बिक्री में तो बढ़त देखी गई, लेकिन मुनाफे के मोर्चे पर उसे थोड़ी गिरावट झेलनी पड़ी है। नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने एशियन पेंट्स के शेयर अपनी सलाह जारी कर दी है। उनका कहना है कि रेवेन्यू और वॉल्यूम ग्रोथ के बीच का अंतर अब भी चिंता का विषय बना हुआ है।

Asian Paints Share पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस: ₹2,950| रेटिंग Neutral|

मोतीलाल ओसवाल ने एशियन पेंट्स पर ‘Neutral’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बदलकर 2,950रुपये कर दिया है। यह शेयर के पिछले बंद भाव 2,624 रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि अक्टूबर में मांग कमजोर रही, क्योंकि त्योहारी सीजन छोटा रहा और मानसून लंबा चला। हालांकि नवंबर और दिसंबर 2025 में मांग में हल्की सुधार देखने को मिली। तिमाही के अंत में स्थिति कुछ बेहतर रही।

Asian Paints Stock पर CLSA टारगेट प्राइस: ₹1,875| रेटिंग Underperform|

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने एशियन पेंट्स पर ‘Underperform’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट घटाकर 1,875 रुपये कर दिया है। यह शेयर के मौजूदा लेवल से 28 फीसदी कम है।

ब्रोकरेज ने कहा कि ब्रोकरेज ने कहा कि 3.7 प्रतिशत की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ उसकी उम्मीदों से करीब 2 प्रतिशत कम रही। स्टैंडअलोन आधार पर वॉल्यूम ग्रोथ सालाना 7.9 प्रतिशत रही, जिसे कमजोर बेस और पहले आए त्योहारी सीजन से सहारा मिला। हालांकि शार्ट टर्म के लिए गाइडेंस मिड सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ और हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की ओर इशारा करता है। लेकिन ब्रोकरेज ने कहा कि रेवेन्यू और वॉल्यूम ग्रोथ के बीच का अंतर अब भी चिंता का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: Shadowfax Tech IPO Listing: निवेशकों को झटका, 9% डिस्काउंट के साथ 113 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर

Asian Paints Stock पर HSBC टारगेट प्राइस: ₹2,900| रेटिंग Underperform|

एचएसबीसी ने एशियन पेंट्स पर अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड कर ‘Hold’ कर दिया है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 2,900 रुपये कर दिया है। यह शेयर के पिछले बंद से 10 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने तीसरी तिमाही (Q3) में वॉल्यूम और रेवेन्यू ग्रोथ को निराशाजनक बताया और चेतावनी दी कि रिटेल मांग में कमजोरी का रुझान लंबे समय तक बना रह सकता है। हालांकि मार्जिन मजबूत रहे। लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि इसका अधिकांश फायदा पहले ही वित्त वर्ष 2025-26 के अनुमानों में शामिल किया जा चुका है, जबकि FY27 के लिए नकारात्मक जोखिम उभर रहे हैं।

Asian Paints Share: कैसे रहे Q3 नतीजे ?

एशियन पेंट्स ने मंगलवार को अपने दिसंबर तिमाही (Q3FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी के लिए बीती तिमाही मिली-जुली रही। बाजार में सुस्ती और भारी कॉम्पिटिशन के बावजूद कंपनी की बिक्री में तो बढ़त देखी गई, लेकिन मुनाफे के मोर्चे पर उसे थोड़ी गिरावट झेलनी पड़ी है।

अक्टूबर-दिसंबर की इस अवधि में एशियन पेंट्स का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) 4.6 प्रतिशत गिरकर 1,059.9 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में आई इस कमी की मुख्य वजह बाजार में डिमांड का कम होना माना जा रहा है। हालांकि, अगर कमाई की बात करें तो कंपनी की नेट सेल्स पिछले साल के मुकाबले 3.7 प्रतिशत बढ़कर 8,867 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

भले ही मुनाफे का आंकड़ा थोड़ा सुस्त रहा हो, लेकिन कंपनी ने बिक्री की मात्रा (Volume) के मामले में दम दिखाया है। भारत के डेकोरेटिव बिजनेस में कंपनी ने 7.9 प्रतिशत की वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की है, जिससे इसका रेवेन्यू 2.8 प्रतिशत बढ़ा। वहीं, इंडस्ट्रियल कोटिंग्स सेगमेंट में तो कंपनी ने दोहरे अंकों (Double-digit) में शानदार तरक्की की है।

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 28, 2026 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट