Shadowfax Tech IPO Listing: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार (28 जनवरी) को शेयर बाजार में लिस्ट हुए। हालांकि, बाजार में पॉजिटिव माहौल के बावजूद लिस्टिंग फिकी रही। शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के शेयर एनएसई पर 112.60 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस 124 रुपये की तुलना में 11.4 रुपये या 9.2 प्रतिशत की डिस्काउंट दर्शाता है।
बीएसई पर भी शैडोफैक्स के शेयर 113 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 11 रुपये या 9 प्रतिशत कम है। लिस्टिंग के बाद शेयर में सुधार देखने को मिला और यह लिस्टिंग प्राइस से करीब 4 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा।
शैडोफैक्स की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी कमजोर रही। लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में करीब 120.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इससे इश्यू प्राइस के मुकाबले 3.5 रुपये या 3 प्रतिशत की ग्रे मार्केट छूट का संकेत मिला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज़ के आईपीओ को निवेशकों से फीका रिस्पॉन्स मिला। कुल मिलाकर यह इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। ऑफर किए गए 8.9 करोड़ शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने 24.24 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने मांग में बढ़त दिखाई और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 3.81 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) कैटेगरी 84 प्रतिशत सब्सक्राइब हुई, जबकि रिटेल निवेशकों के हिस्से को रिजर्व शेयरों की तुलना में 2.31 गुना बोलियां मिलीं।
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के जरिये सफलतापूर्वक 1,907.27 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें 8.06 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 7.32 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिक्री प्रस्ताव (OFS) शामिल था।