facebookmetapixel
India–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा

600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिए

Q3 नतीजों के साथ कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, शेयर में तेज उछाल देखने को मिला

Last Updated- January 28, 2026 | 2:46 PM IST
Motilal Oswal

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार, 27 जनवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने शेयरधारकों को ₹6 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह फैसला कंपनी के बोर्ड ने Q3 FY26 के नतीजों के साथ लिया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह डिविडेंड ₹1 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर दिया जाएगा।

कंपनी ने डिविडेंड के लिए 31 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के शेयर रजिस्टर में दर्ज होंगे, वही इस अंतरिम डिविडेंड के हकदार होंगे।

Q3 में मुनाफा स्थिर, आय में हल्की बढ़त

दिसंबर तिमाही में मोतीलाल ओसवाल का कंसॉलिडेटेड मुनाफा ₹566 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के लगभग बराबर है। यानी सालाना आधार पर मुनाफे में खास बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, कंपनी की आय में सुधार देखने को मिला। Q3 FY26 में कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹2,112 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹1,993 करोड़ थी।

इस दौरान कंपनी का EBITDA 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर ₹1,105 करोड़ रहा, लेकिन मार्जिन में हल्की गिरावट दर्ज की गई। EBITDA मार्जिन 53.3 फीसदी से घटकर 52.3 फीसदी रह गया, जिससे लागत के दबाव के संकेत मिलते हैं।

अलग-अलग कारोबार में मिला मिला-जुला प्रदर्शन

कंपनी के एसेट मैनेजमेंट कारोबार ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सेगमेंट में मुनाफा सालाना आधार पर 65 फीसदी बढ़कर ₹227 करोड़ पहुंच गया। म्यूचुअल फंड और प्राइवेट इनवेस्टमेंट में मजबूत ग्रोथ के चलते कंपनी का कुल AUM बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ हो गया।

प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार में मुनाफा ₹82 करोड़ रहा और AUM में 31 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं वेल्थ मैनेजमेंट सेगमेंट में कंपनी ने ₹181 करोड़ का मुनाफा कमाया, जहां ब्रोकरेज और डेरिवेटिव कारोबार में बाजार हिस्सेदारी मजबूत बनी रही।

कैपिटल मार्केट्स कारोबार से मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर ₹70 करोड़ रहा। IPO और QIP सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत रही। हाउसिंग फाइनेंस कारोबार में भी सुधार जारी रहा और मुनाफा बढ़कर ₹42 करोड़ पहुंच गया।

शेयर की चाल

डिविडेंड और नतीजों की घोषणा के दिन मोतीलाल ओसवाल का शेयर बाजार में दबाव में रहा। बुधवार को यह शेयर BSE पर 7.64 फीसदी चढ़कर ₹790 पर ट्रेड कर रहा था

First Published - January 28, 2026 | 2:36 PM IST

संबंधित पोस्ट