facebookmetapixel
India-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई पर

6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ा

FII के दम पर SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़ पहुंच गया है और बैंक ने ICICI Bank को पछाड़कर देश का दूसरा सबसे मूल्यवान बैंक बनने का स्थान फिर हासिल किया है

Last Updated- January 27, 2026 | 11:47 AM IST
SBI Market cap

SBI Market Cap: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में ICICI Bank को पीछे छोड़ दिया है। छह साल से ज्यादा समय बाद SBI ने फिर से देश का दूसरा सबसे मूल्यवान बैंक बनने का स्थान हासिल किया है। पहले नंबर पर अब भी HDFC Bank बना हुआ है।

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10:03 बजे SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़ रहा, जबकि ICICI Bank का मार्केट कैप ₹9.57 लाख करोड़ था। वहीं, HDFC Bank का मार्केट कैप ₹14.16 लाख करोड़ के स्तर पर है।

इससे पहले 6 अगस्त 2019 को SBI का मार्केट कैप ₹2.69 लाख करोड़ और ICICI Bank का ₹2.65 लाख करोड़ था।

SBI के शेयर में तेजी, निजी बैंकों से बेहतर प्रदर्शन

शेयर बाजार में SBI का शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ ₹1,040.30 पर कारोबार कर रहा था। हाल ही में 22 जनवरी 2026 को SBI के शेयर ने ₹1,055.35 का रिकॉर्ड हाई भी छुआ था। दूसरी ओर, ICICI Bank का शेयर 0.33 फीसदी गिरावट के साथ ₹1,338.90 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि सेंसेक्स में हल्की तेजी दिखी।

जनवरी 2026 में अब तक SBI के शेयर में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसके मुकाबले सेंसेक्स में 4.2 फीसदी की गिरावट आई है। इसी अवधि में HDFC Bank का शेयर 7.2 फीसदी और ICICI Bank का शेयर 0.3 फीसदी टूटा है।

छह महीने में SBI की जोरदार छलांग

पिछले छह महीनों में SBI के शेयर में 31 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है, जबकि सेंसेक्स में इस दौरान सिर्फ 0.9 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं, HDFC Bank का शेयर 8.6 फीसदी और ICICI Bank का शेयर 10.2 फीसदी गिरा है।

क्यों SBI ने बाजार और निजी बैंकों को पीछे छोड़ा?

SBI के बेहतर प्रदर्शन की बड़ी वजह विदेशी निवेशकों (FII और FPI) की बढ़ती दिलचस्पी है। दिसंबर 2025 तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी SBI में बढ़कर 10.34 फीसदी हो गई, जो पिछले एक साल में सबसे ज्यादा है। सितंबर 2025 तिमाही में यह हिस्सेदारी 9.57 फीसदी थी।

बैंक का कारोबार और आमदनी लगातार मजबूत बनी हुई है और कर्ज से जुड़ा जोखिम भी नियंत्रण में है। SBI को भरोसा है कि वह उद्योग से तेज कर्ज वृद्धि करेगा। बैंक ने FY26 में 13–14 फीसदी कर्ज वृद्धि का लक्ष्य रखा है, जो मुख्य रूप से रिटेल, कृषि और MSME सेक्टर से आएगी।

SBI का आउटलुक मजबूत, रेटिंग एजेंसियों का भरोसा

Motilal Oswal के मुताबिक, SBI का मार्जिन अब निचले स्तर पर पहुंच चुका है और अगर RBI ब्याज दरों में और कटौती नहीं करता तो आने वाले समय में NIM 3 फीसदी से ऊपर बना रह सकता है। बैंक की क्रेडिट लागत भी अगले कुछ सालों तक सीमित रहने की उम्मीद है।

SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने कहा कि जैसे ही वैश्विक व्यापार और अमेरिका के टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता कम होगी, निजी निवेश में तेजी देखने को मिल सकती है। SBI हर साल करीब ₹10 लाख करोड़ का नया कारोबार जोड़ रहा है।

S&P Global का कहना: SBI की स्थिति मजबूत रहेगी

S&P Global Ratings का मानना है कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि का फायदा बैंकों को मिलता रहेगा। एजेंसी को उम्मीद है कि SBI की एसेट क्वालिटी, मुनाफा और पूंजी स्थिति अगले 12–24 महीनों में मजबूत बनी रहेगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि SBI का रिटर्न ऑन एसेट्स 0.9–1.0 फीसदी के बीच रह सकता है और जरूरत पड़ने पर सरकार की ओर से बैंक को पूरा समर्थन मिलने की संभावना है।

7 फरवरी को आएंगे SBI के Q3 नतीजे

SBI ने जानकारी दी है कि बैंक के सेंट्रल बोर्ड की बैठक शनिवार, 7 फरवरी 2026 को मुंबई में होगी। इस बैठक में दिसंबर 2025 तिमाही (Q3FY26) के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा।

First Published - January 27, 2026 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट