Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी रही। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिखे। BSE सेंसेक्स करीब 200 अंकों की उछाल के साथ 67,000 के ऊपर ट्रेड करते दिखे। वहीं, निफ्टी भी 35.10 अंक की बढ़त के साथ 20,027.70 पर पहुंच गया।
एक दिन पहले 20,000 के ऐतिहासिक उच्च स्तर को छूने के बाद, बेंचमार्क Nifty इंडेक्स अगस्त उपभोक्ता महंगाई दर (consumer inflation ) और जुलाई के IIP डेटा से पहले मंगलवार को लाभ बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, जो बाजार के घंटों के बाद जारी किया जाएगा। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर 80 अंक बढ़कर 20,117 पर ट्रेड कर रहा था।
रॉयटर्स के एक सर्वे में उम्मीद जताई गई है कि सब्जियों की कीमतों में नरमी के कारण अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में 15 महीने के उच्चतम 7.44 प्रतिशत से घटकर 7 प्रतिशत हो जाएगी।
मैक्रो डेटा के अलावा, स्टॉक को लेकर कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी। ब्लू-चिप्स शेयरों में, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) फोकस में रहेगा क्योंकि कंपनी ने अपना प्रस्तावित बायबैक मूल्य पहले के 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
इसके अलावा, रिलायंस भी रडार पर होगी क्योंकि प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल ब्रांच- रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 2,069.5 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए तैयार है।
नैस्डैक इंडेक्स में 1.14 फीसदी की उछाल के साथ अमेरिकी शेयरों में ओवरनाइट तेजी आई, S&P 500 में 0.67 फीसदी और Dow में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
एशिया में, हांगकांग का हैंग सेंग (Hang Seng ) लगभग 1 प्रतिशत गिर गया, चीनी स्टॉक भी कमजोर रहे, CSI 300 0.14 प्रतिशत नीचे रहा। साउथ कोरिया का Kospi 0.6 प्रतिशत गिर गया जबकि जापान में Nikkei 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे बढ़ा।
इक्विटी मार्केट में पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार शुरू होने की संभावना है और Nifty 50 इस मंगलवार सुबह 20,000 अंक के ऊपर मजबूती से देखा जा सकता है।
सुबह 07:00 बजे, GIFT Nifty फ्यूचर्स 20,114 पर देखा गया, जो निफ्टी 50 के लिए 50-ऑड पॉइंट्स के संभावित गैप-अप ओपेनिंग का संकेत देता है। पड़ोसी एशियाई देशों के बाजारों में मिक्स ट्रेंड देखा गया। जो कि शुक्रवार को 20,138.5 पर बंद हुआ था।
सोमवार को बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी आई और कारोबार के दौरान Nifty 20,008 के रिकॉर्ड पर पहुंच गया था। अंत में कारोबार खत्म होने पर यह कुल 196 अंक बढ़कर 19,996 पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला यह सूचकांक दिन के कारोबार में पहली बार 20,000 के पार गया था और पहली बार यह इतनी ऊंचाई पर बंद हुआ है। इससे पहले इसका उच्चतम स्तर 20 जुलाई को दर्ज किया गया था।
पिछले दिन Sensex भी 528 अंक चढ़कर 67,127 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 67,619 अंक की अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से महज 492 अंक नीचे था। बाजार में चौतरफा लिवाली से स्मॉल और मिडकैप सूचकांक भी नए रिकॉर्ड बना रहे।