शेयर बाजार

Stocks to Watch today: L&T से लेकर SBI Life, ACC और Cochin Shipyard तक; गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर फोकस

Stocks to Watch today: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, एसीसी, एसबीआई कार्ड्स और कोचीन शिपयार्ड 29 जनवरी 2026 को देखने लायक शेयरों में शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 29, 2026 | 8:54 AM IST

Stocks to Watch Today, Thursday, January 29, 2026: एशियाई बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (29 जनवरी) को गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 47 अंक की गिरावट लेकर 25,379 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर (Stocks to Watch);

L&T: ढांचागत क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में 4.2 प्रतिशत गिरकर 3,215 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की इसी तिमाही में 3,359 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों के बारे में दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 71,450 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 64,668 करोड़ रुपये थी।

Q3 Results: आईटीसी, वेदांता, अदाणी पावर, केनरा बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, आरईसी, मैक्स हेल्थकेयर, डाबर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, वन97 कम्युनिकेशंस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, डिक्सन टेक्नोलॉजीज़, प्रेस्टिज एस्टेट्स, लॉयड्स मेटल्स, कोलगेट-पामोलिव इंडिया, निप्पॉन इंडिया, वोल्टास, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, एस्ट्रल, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ब्लू स्टार, केपीआईटी टेक, अपार इंडस्ट्रीज़ और मणप्पुरम फाइनेंस समेत कई कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी।

TVS Motor: दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड का वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 46.26 प्रतिशत बढ़कर 891.26 करोड़ रुपये रहा। मजबूत बिक्री के दम पर कंपनी का लाभ बढ़ा है। टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 609.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 14,755.52 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11,034.88 करोड़ रुपये थी।

Ambuja Cements: सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज और अदाणी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स की सहायक कंपनी एसीसी का समेकित लाभ वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 62.97 प्रतिशत गिरकर 404.21 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की इसी तिमाही के अधिक आधार के प्रभाव और लागत में बढ़ोतरी के बीच ऐसा हुआ।

Pine Labs: नए लेबर कोड से पाइन लैब्स के मुनाफे पर मामूली असर हुआ। इसके चलते भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 42.4 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। नए श्रम कानूनों की वजह से समूह के लिए कर्मचारी लाभ प्रावधान में 12.22 करोड़ रुपये और कंपनी के लिए 10.82 करोड़ रुपये की एकबारगी वृद्धि हुई। पाइन लैब्स का परिचालन राजस्व तीसरी तिमाही में 23.7 प्रतिशत बढ़कर 744.27 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 601.64 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर यह वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के 649.90 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत अधिक रहा।

Mahindra and Mahindra Financial Services: गैर-बैंक ऋणदाता ने दिसंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो कि ₹826 करोड़ रहा। श्रम संहिता पर एकमुश्त प्रावधान और पिछले वर्ष की इसी अवधि में किए गए प्रावधानों को समायोजित करने के बाद, कर पश्चात लाभ लगभग दोगुना होकर ₹907 करोड़ हो गया।

RIL, ONGC: सरकारी क्षेत्र की तेल एक्सप्लोर कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने भारत के पूर्वी तट पर गहरे समुद्री अपतटीय परिचालनों के लिए संसाधन साझा करने का एक समझौता किया है। यह समझौता मुख्य रूप से कृष्णा-गोदावरी (केजी) बेसिन और अंडमान अपतटीय क्षेत्रों में लागू होगा।

Cochin Shipyard: कोचीन शिपयार्ड का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेट रेवेन्यू 17.7 प्रतिशत बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये हो गया। जबकि 21.4 फीसदी गिरकर और नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.3 फीसदी घट गया।

Punjab & Sind Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 27 जनवरी, 2026 के एक पत्र के माध्यम से बैंक को गुजरात के गिफ्ट सिटी में एक आईएफएस बैंकिंग यूनिट स्थापित करने की अनुमति दी है।

NTPC: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात में 1,255 मेगावाट की खावड़ा-I सौर पीवी परियोजना के दसवें भाग, 130.47 मेगावाट (Mw) के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की है। इसके साथ ही एनटीपीसी समूह की स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता बढ़कर क्रमशः 87,455 मेगावाट और 86,375 मेगावाट हो जाएगी।

First Published : January 29, 2026 | 8:29 AM IST