Representational Image
सीजी पावर ऐंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस का शेयर बुधवार के दिन के कारोबार में बीएसई पर लगभग 10 प्रतिशत चढ़कर 584.4 रुपये पर पहुंच गया। यह बीएसई-200 में सबसे ज्यादा चढने वाला शेयर था और 9.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 582.5 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में, बीएसई-200 में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई, जबकि सेंसेक्स में लगभग 0.6 प्रतिशत की बढ़त हुई।
तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के अलावा पूंजीगत वस्तु कंपनी के शेयर में यह तेजी सही मूल्यांकन और इंजीनियरिंग सामान के लिए यूरोपीय संघ के बाजार में प्रेफरेंशियल एक्सेस की वजह से आई। बुधवार की तेजी से पहले, यह शेयर पिछले साल सितंबर से कमजोर बना हुआ था और इस दौरान इसमें 33 फीसदी तक की गिरावट आई थी। कंपनी ने मंगलवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए।
तीसरी तिमाही में, समेकित शुद्ध लाभ 284.83 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 240.53 करोड़ रुपये था, जो 18 फीसदी की वृद्धि है। परिचालन से राजस्व 3,175.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 2,515.68 करोड़ रुपये था।
एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज ने हाल की गिरावट के बाद उचित मूल्यांकन को देखते हुए सीजी पावर को खरीदने की सलाह दी है।
कंपनी ने 4,400 करोड़ के ऑर्डर मिलने की जानकारी दी, जिससे कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 15,750 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल के मुकाबले 62 प्रतिशत की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2026 के पहले 9 महीनों में निर्यात 50 प्रतिशत बढ़ा है।
नोमूरा ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में सीजी पावर की ऑर्डर बुक अच्छी रही, लेकिन कमाई अनुमान के मुकाबले कम रही। कमोडिटी की दिक्कतों और शुरुआती लागतों के कारण ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026-वित्त वर्ष 2028 के लिए प्रति शेयर आय (ईपीएस) में 7-9 प्रतिशत की कटौती की है।