आज का अखबार

ईडी ने अनिल अंबानी समूह के बैंक धोखाधड़ी मामलों में संपत्ति जब्त की

मैसर्स वैल्यू कॉर्प फाइनैंस ऐंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के पास 148 करोड़ रुपये के बैंक बैलेंस और 143 करोड़ रुपये की देनदारियों को भी जब्त किया गया है।

Published by
हर्ष कुमार   
Last Updated- January 29, 2026 | 8:51 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कहा कि चार अलग-अलग प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर के जरिये उसने रिलायंस होम फाइनैंस लिमिटेड (आरएचएफएल), रिलायंस कमर्शियल फाइनैंस लिमिटेड (आरसीएफएल), येस बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) से जुड़े कथित बैंक धोखाधड़ी मामलों के सिलसिले में बैंक बैलेंस, देनदारियों, गैर-सूचीबद्ध निवेश में शेयरहोल्डिंग और अचल संपत्तियों सहित कई संपत्तियों को जब्त किया है।

एक आधिकारिक प्रेस बयान में ईडी ने कहा कि जब्त की गई संपत्तियों में बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की शेयरधारिता शामिल है। इसके अलावा, मैसर्स वैल्यू कॉर्प फाइनैंस ऐंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के पास 148 करोड़ रुपये के बैंक बैलेंस और 143 करोड़ रुपये की देनदारियों को भी जब्त किया गया है।

ईडी के मुताबिक, जांच में रिलायंस अनिल अंबानी समूह की अलग-अलग कंपनियों (जिनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड, रिलायंस होम फाइनैंस लिमिटेड, रिलायंस कमर्शियल फाइनैंस लिमिटेड, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर शामिल हैं) द्वारा सरकारी पैसे की कथित धोखाधड़ी से हेराफेरी का पता चला है।

First Published : January 29, 2026 | 8:51 AM IST