अंतरराष्ट्रीय

भारत को सस्ता तेल और गैस देगा कनाडाः हॉजसन

अमेरिका से हटकर भारत पर नजर, कनाडा देगा सस्ता तेल और गैस

Published by
शुभांगी माथुर   
Last Updated- January 29, 2026 | 9:11 AM IST

कनाडा के ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री टिमोथी हॉजसन ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा कि कनाडा भारत को ‘आकर्षक कीमत’ पर ऊर्जा देगा, क्योंकि वह अमेरिका से इतर देशों के साथ ऊर्जा कारोबार का विस्तार करने पर विचार कर रहा है।

भारत ने कच्चे तेल, तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) और तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के आयात को बढ़ावा देने और परमाणु ऊर्जा में उपयोग किए जाने वाले क्रिटिकल मिनरल्स और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (एसएमआर) के अलावा, रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हुए ऊर्जा व्यापार का समर्थन करने के लिए मंगलवार को कनाडा के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की।

इंडिया एनर्जी वीक कार्यक्रम के मौके पर हॉजसन ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि भारत को यह (ऊर्जा) आकर्षक कीमत पर मिलेगी और हमारा काम भारतीय कंपनियों को कनाडाई डेवलपर्स से परिचित कराना है, क्योंकि वे नए भागीदारों की तलाश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि भारत भी इसे खरीदना चाहेगा।’

बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के कारण कनाडा ज्यादातर अमेरिका को ऊर्जा की आपूर्ति करता है। इस समय  कनाडा ऊर्जा व्यापार के लिए भारत सहित अन्य देशों के साथ नई साझेदारी बनाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश का लक्ष्य दशक के अंत तक भारत के साथ व्यापार को दोगुना करना है, जो वर्तमान में लगभग 30 अरब डॉलर है।

First Published : January 29, 2026 | 9:11 AM IST