Q3 Results: ढांचागत क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में 4.2 प्रतिशत गिरकर 3,215 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की इसी तिमाही में 3,359 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों के बारे में दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 71,450 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 64,668 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 65,729.76 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 60,302.62 करोड़ रुपये था। लार्सन ऐंड टुब्रो के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमण्यन ने कहा, ‘हम आशावादी हैं कि लगातार निवेश और खर्च से इस क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी।’
दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड का वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 46.26 प्रतिशत बढ़कर 891.26 करोड़ रुपये रहा। मजबूत बिक्री के दम पर कंपनी का लाभ बढ़ा है। टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 609.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 14,755.52 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11,034.88 करोड़ रुपये थी।
वाहन विनिर्माता कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में कुल खर्च 13,369.2 करोड़ रुपये से अधिक था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,175.23 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहित कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। तीसरी तिमाही में बिक्री 15.44 लाख इकाइयों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12.12 लाख इकाई थीं।
सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज और अदाणी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स की सहायक कंपनी एसीसी का समेकित लाभ वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 62.97 प्रतिशत गिरकर 404.21 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की इसी तिमाही के अधिक आधार के प्रभाव और लागत में बढ़ोतरी के बीच ऐसा हुआ।
वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 1,007 करोड़ रुपये के एकमुश्त प्रभाव के कारण 1,091.73 करोड़ रुपये का करोपरांत लाभ (पीएटी) दर्ज किया था। सामान्य आधार पर वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में पीएटी 85 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 26 में यह 380 करोड़ रुपये रहा।
एसीसी ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में 6,482.98 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 8.56 प्रतिशत अधिक रहा। हालांकि राजस्व ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के 6,305.4 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा, लेकिन लाभ 518.4 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा।
नई श्रम संहिता से पाइन लैब्स के मुनाफे पर मामूली असर हुआ। इसके चलते भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 42.4 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। नए श्रम कानूनों की वजह से समूह के लिए कर्मचारी लाभ प्रावधान में 12.22 करोड़ रुपये और कंपनी के लिए 10.82 करोड़ रुपये की एकबारगी वृद्धि हुई। पाइन लैब्स का परिचालन राजस्व तीसरी तिमाही में 23.7 प्रतिशत बढ़कर 744.27 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 601.64 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर यह वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के 649.90 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत अधिक रहा।
कंपनी का खर्च तीसरी तिमाही में में 13.21 प्रतिशत बढ़कर 704.91 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 622.63 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर यह वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के 661.68 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली रूप से 6.53 प्रतिशत बढ़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2024 के 194 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 338 करोड़ रुपये हो गया।