facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Unacademy का बड़ा यू-टर्न, ट्यूशन सेंटर बेचने की तैयारी

ऑफलाइन से पीछे हटी अनअकैडमी, फिर ऑनलाइन पर फोकस

Last Updated- January 29, 2026 | 9:12 AM IST
अनएकेडमी में हुई 250 कर्मचारियों की छंटनी, फंडिंग जुटाने में कंपनी के छूट रहे पसीने, Unacademy lays off 250 employees, company struggling to raise funding

अनअकैडमी के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक गौरव मुंजाल कंपनी के भौतिक रूप से स्थित ट्यूशन कारोबार से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं। वह अपनी ऑनलाइन थीम पर फिर से ध्यान दे रहे हैं। यह बदलाव रॉनी स्क्रूवाला के नेतृत्व वाली अपग्रेड के साथ अधिग्रहण की बातचीत के टूटने के बाद हुआ है। इससे व्यापक रणनीतिक बदलाव का संकेत भी मिलता है। इसमें भाषा-सीखने वाली ऐप एयरलर्न को अलग करने की योजनाओं को रोकना और इसे फिर से अनअकैडमी के मुख्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना शामिल है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि एडटेक कंपनी देश भर में अपने लगभग दो दर्जन ट्यूशन सेंटर बेचने और पूरी तरह से फ्रैंचाइजी आधारित ऑफलाइन मॉडल में बदलने की योजना बना रही है। यह सब इस क्षेत्र के लिए रकम जुटाने और एकीकरण के मुश्किल माहौल के बीच हो रहा है।

मामले से वाकिफ सूत्र ने बताया, ‘मुंजाल अब ऑफलाइन कारोबार नहीं चलाना चाहते हैं और कंपनी का ध्यान फिर से अपने मुख्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर केंद्रित कर रहे हैं।’ सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने ट्यूशन सेंटरों को लगभग 80 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एडटेक कंपनियों के साथ बातचीत की है, जिनमें आकाश, फिजिक्सवाला और वेदांतु शामिल हैं। लेकिन उन बातचीत में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।’

उद्योग के अधिकारियों ने कहा कि एडटेक क्षेत्र को लगातार संरचनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, अलबत्ता उन्होंने यह भी कहा कि अनअकैडमी की कठिनाइयां मुख्य रूप से उद्योग की व्यापक कमजोरी के बजाय क्रियान्वयन के मसलों के कारण हैं।

एंट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन वर्षों में अनअकैडमी का राजस्व गिरा है और वित्त वर्ष 2023 के 1,044 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2025 में 820 करोड़ रुपये रह गया है। डेटा प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के अनुसार कंपनी ने निवेशकों से कुल 88 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

First Published - January 29, 2026 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट