facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डील

Vi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?

AGR संकट के बाद वोडाफोन आइडिया ने तीन साल का नया प्लान पेश किया है, लेकिन भारी कर्ज और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच बाजार अब भी सतर्क है।

Last Updated- January 29, 2026 | 12:27 PM IST
Vodafone Idea share price on Vi revival plan

Vodafone Idea Revival Plan: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक बार फिर अपने कारोबार को संभालने के लिए नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने बताया है कि वह अगले तीन साल में नेटवर्क सुधार पर ज्यादा पैसा खर्च करेगी, ताकि उसकी सेवाएं बेहतर हों और ग्राहक कंपनी से जुड़े रहें। इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया को सरकार से अनुकूल माहौल मिलने की भी उम्मीद है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि कंपनी के लिए ऐसा प्लान बनाना जरूरी था, क्योंकि वह लंबे समय से मुश्किल में है। हालांकि, यह प्लान पूरी तरह सफल होगा या नहीं, इस पर अभी भी संदेह बना हुआ है।

AGR संकट के बाद Vodafone Idea की नई रणनीति

पिछले कई सालों से वोडाफोन आइडिया AGR बकाया और भारी कर्ज की परेशानी में फंसी हुई थी। इस वजह से कंपनी ठीक से काम नहीं कर पा रही थी। अब कंपनी का कहना है कि AGR से जुड़ी सबसे बड़ी चिंता काफी हद तक खत्म हो गई है। इसी भरोसे के साथ कंपनी ने जियो और एयरटेल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबला करने के लिए नई योजना पेश की है।

नेटवर्क सुधार पर भारी खर्च की योजना

कंपनी की नई योजना में सबसे ज्यादा जोर नेटवर्क सुधार पर है। वोडाफोन आइडिया अगले तीन साल में करीब 45,000 करोड़ रुपये नेटवर्क पर खर्च करना चाहती है। इस पैसे से 17 बड़े इलाकों में 4G नेटवर्क मजबूत किया जाएगा और बड़े शहरों में 5G सेवा शुरू की जाएगी। कंपनी का कहना है कि इससे नेटवर्क बेहतर होगा, ज्यादा ग्राहक जुड़ेंगे और हर ग्राहक से होने वाली कमाई भी बढ़ेगी।

वोडाफोन आइडिया को भरोसा है कि नेटवर्क बेहतर होने से उसकी कमाई बढ़ेगी। कंपनी का कहना है कि FY29 तक उसकी आय अच्छी रफ्तार से बढ़ेगी और मुनाफा बढ़कर करीब 30,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। लेकिन बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी ने जो लक्ष्य रखा है, वह पूरे टेलीकॉम सेक्टर की आम बढ़त से काफी ज्यादा है।

Vodafone Idea पर ब्रोकरेज की राय: योजना जरूरी, लेकिन जोखिम भरी

ब्रोकरेज कंपनी ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि वोडाफोन आइडिया का यह प्लान जरूरी तो है, लेकिन इसमें कमाई बढ़ने का अनुमान काफी ज्यादा लगाया गया है। उनके मुताबिक सिर्फ नेटवर्क सुधार काफी नहीं होगा, बल्कि आगे मोबाइल टैरिफ बढ़ना और ग्राहकों का जाना रुकना भी जरूरी है।

वहीं मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी ने जो लक्ष्य रखा है, वह बहुत बड़ा है। ब्रोकरेज के अनुसार वोडाफोन आइडिया की वापसी कई ऐसी बातों पर टिकी है जो कंपनी के हाथ में नहीं हैं, जैसे कर्ज का सही इंतजाम, बाजार में मुकाबला और सरकार से जुड़ा माहौल। अगर कंपनी फिर से मजबूत होती है, तो दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी ज्यादा सख्त मुकाबला कर सकती हैं।

ताजा नतीजों से मिले मिले-जुले संकेत

दिसंबर तिमाही के नतीजों में वोडाफोन आइडिया की कमाई और प्रति ग्राहक आमदनी में थोड़ी बढ़त दिखी है। 4G और 5G इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ने से मुनाफा भी उम्मीद से कुछ बेहतर रहा। लेकिन इसके बाद भी कंपनी के ग्राहक लगातार कम हो रहे हैं और कुल कर्ज बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है। नेटवर्क पर ज्यादा खर्च होने से कंपनी पर दबाव और बढ़ सकता है।

आगे की राह आसान नहीं

विशेषज्ञों का कहना है कि वोडाफोन आइडिया के लिए यह प्लान उम्मीद से ज्यादा एक मजबूरी है। अगर कंपनी अपने नेटवर्क को तेजी से बेहतर नहीं करती, तो बाजार में बने रहना उसके लिए मुश्किल हो सकता है। लेकिन इस प्लान की सफलता इस बात पर टिकी है कि सही समय पर निवेश हो, सरकार का साथ बना रहे और बाजार में मुकाबला ज्यादा बिगड़े नहीं।

फिलहाल बाजार इस योजना को ध्यान से देख रहा है, लेकिन अभी उस पर पूरा भरोसा नहीं कर रहा। आने वाले कुछ तिमाहियों के नतीजे ही बताएंगे कि यह प्लान कंपनी की सच में वापसी कराएगा या फिर यह सिर्फ एक और कोशिश बनकर रह जाएगा।

First Published - January 29, 2026 | 12:04 PM IST

संबंधित पोस्ट