BEL Stock: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर गुरुवार (29 जनवरी) को 3 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह हलचल दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली। बीती तिमाही में डिफेंस दिग्गज का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 1,590 करोड़ रुपये हो गया। शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हॉउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज कंपनियों ने डिफेंस फर्म की तगड़ी आर्डर बुक को देखते हुए स्टॉक पर मजबूत आउटलुक दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 520 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर पिछले बंद भाव 453 रुपये के मुकाबले 15 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी सप्लाई चेन को बेहतर तरीके से संभाला है और सेमीकंडक्टर की कमी या कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव का उस पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। बेहतर स्वदेशीकरण स्तर और ऑपरेटिंग लीवरेज के फायदे के साथ हमें उम्मीद है कि बीएचई का मजबूत मार्जिन प्रदर्शन आगे भी बना रहेगा।
नुवामा इक्विटीज ने भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 520 रुपये कर दिया। यह पहले 525 रुपये था। इस तरह, शेयर 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।
यह भी पढ़ें: BSE से Bharat Dynamics तक- किस शेयर में कितना मुनाफा मिल सकता है? चेक करें टारगेट, स्टॉप-लॉस
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि वह वित्त वर्ष 2025–26 में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर हासिल करने के लक्ष्य को पूरा कर लेगा। इसका मतलब चौथी तिमाही में लगभग 7,700 करोड़ रुपये की रन रेट से ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। जबकि अब तक चालू वित्त वर्ष में 19,300 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी को 15 प्रतिशत से अधिक राजस्व वृद्धि और 27 प्रतिशत से अधिक परिचालन लाभ मार्जिन हासिल होने का भरोसा है।
सीएलएसए ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 510 रुपये से बढ़ाकर 565 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 25 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी की इस तिमाही में ऑर्डर मिलने की रफ्तार अच्छी तरह बढ़ी है और आगे इससे भी बेहतर स्थिति बनने की उम्मीद है। ऑर्डर बुक को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। बीईएल का सबसे बड़ा ऑर्डर, क्यूआर-एसएएम परियोजना, को रक्षा अधिग्रहण परिषद से मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा, आगे चलकर भारतीय एस-400 प्रोग्राम से भी कंपनी को फायदा मिलने की संभावना है।
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि बीईएल अपने तय लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सही रास्ते पर है और कंपनी एएमसीए कार्यक्रम की दौड़ में भी शामिल हो गई है।
इनके अलावा ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी और अपने टारगेट प्राइस को पहले के 510 रुपये से बढ़ाकर 565 रुपये प्रति शेयर कर दिया।
यह भी पढ़ें: Asian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?
दिसंबर 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.73 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 7,121.98 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में रेवेन्यू 5,756.12 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट मुनाफा भी बढ़ा। नेट लाभ 20.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,590.06 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 1,316.06 करोड़ रुपये था।
टैक्स से पहले का मुनाफा भी मजबूत रहा। पीबीटी 22.43 प्रतिशत बढ़कर 2,147.68 करोड़ रुपये पहुंच गया। रेवेन्यू में बढ़ोतरी मजबूत ऑर्डर बुक के चलते हुई, जो 73,000 करोड़ रुपये के स्तर पर रही। वित्त वर्ष 2025–26 के पहले नौ महीनों में कंपनी को 18.1 हजार करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)