Gold Price: दुनिया के सबसे ताकतवर केंद्रीय बैंक, अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर बाज़ार की धड़कनें तेज कर दी हैं। चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अगुवाई में हुई दो दिन की अहम बैठक के बाद बुधवार, 28 जनवरी 2026 को यूएस फेड ने ऐलान किया कि ब्याज दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। फेड ने ब्याज दरों को 3.5 फीसदी से 3.75 फीसदी के दायरे में ही बनाए रखने का फैसला किया है।
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने साफ कहा कि यह फैसला सोच-समझकर लिया गया है। महंगाई की चाल, नौकरियों का हाल और पूरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत को देखने के बाद ही फेड ने दरें स्थिर रखने का फैसला किया। हालांकि, बाजार में पहले से ही यह उम्मीद थी कि इस बार फेड कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा, लेकिन ट्रंप प्रशासन की ओर से ब्याज दरें घटाने के दबाव की खबरों ने इस फैसले को और ज्यादा चर्चा में ला दिया।
इससे पहले दिसंबर 2025 की बैठक में फेड ने बड़ा कदम उठाया था। उस समय ब्याज दरों में 0.25 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई थी। इसके बाद दरें घटकर 3.5 से 3.75 फीसदी पर आ गई थीं। तब अमेरिका में महंगाई ऊंचे स्तर पर थी और नौकरी बाजार में कमजोरी के संकेत मिलने लगे थे, जिसने फेड को राहत देने के लिए मजबूर कर दिया था।
फेड के ताजा फैसले के बाद ग्लोबल बाजारों में हलचल तेज हो गई और सबसे ज्यादा चमक दिखाई सोने-चांदी ने। सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार पकड़ ली और यह 2.1 फीसदी उछलकर 5,511.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सोने ने 5,591.61 डॉलर का नया रिकॉर्ड भी छू लिया। वहीं, चांदी भी पीछे नहीं रही और 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 118 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई, जबकि दिन में इसने 119.34 डॉलर का ऐतिहासिक स्तर देखा।
फेड के फैसले का असर एशियाई शेयर बाजारों पर भी साफ दिखा। गुरुवार को एशिया में कहीं तेजी तो कहीं गिरावट देखने को मिली। जापान का निक्केई मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, लेकिन टॉपिक्स में कमजोरी रही। दक्षिण कोरिया के बाजारों में जबरदस्त खरीदारी दिखी, जबकि हांगकांग का बाजार कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा था।
अमेरिकी शेयर बाजारों ने फेड के फैसले को राहत की तरह लिया। बुधवार को वॉल स्ट्रीट ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुआ। डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मामूली तेजी के साथ नए स्तर पर पहुंच गया। S&P 500 लगभग स्थिर रहा, जबकि टेक शेयरों के दम पर नैस्डैक में अच्छी मजबूती देखने को मिली।