Stocks to Buy today: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन यानी बुधवार को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी (रिसर्च) अजीत मिश्रा के अनुसार, निवेशकों का भरोसा लौटने से बाजार में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी ने मजबूत शुरुआत की और दिनभर सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद अपने दिन के ऊपरी स्तर के करीब 25,342.75 पर बंद हुआ। निफ्टी में 0.66 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
अजीत मिश्रा के अनुसार, बाजार की तेजी सिर्फ कुछ गिने-चुने शेयरों तक ही नहीं रही। बिजली, धातु और रियल एस्टेट से जुड़े शेयरों में लोगों ने ज्यादा खरीदारी की। वहीं, कुछ डिफेंसिव और कंज्यूमर शेयरों में खास हलचल नहीं दिखी। छोटे और मझोले शेयरों में भी अच्छी तेजी आई, जिससे यह साफ हुआ कि निवेशक अब फिर से जोखिम उठाने को तैयार हैं।
अजीत मिश्रा के मुताबिक, भारत और यूरोप के बीच व्यापार समझौते से जुड़ी अच्छी उम्मीदों का असर बाजार पर दिख रहा है। इसके साथ ही डॉलर कमजोर होने और विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिलने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। कई सेक्टरों में पहले गिरे शेयरों में खरीदारी हुई और कुछ बड़े शेयरों में आई तेजी ने बाजार को मजबूती दी।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?
अजीत मिश्रा के अनुसार, निफ्टी इस समय 25,350 के अहम स्तर के आसपास है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो इसमें तेजी बढ़कर 25,600 तक जा सकती है। वहीं, नीचे की तरफ 25,150 के आसपास मौजूद 200 डीईएमए (लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज) बेहद अहम है। अगर निफ्टी इस स्तर से नीचे फिसलता है, तो बाजार में फिर से गिरावट का दौर शुरू हो सकता है।
अजीत मिश्रा का कहना है कि विदेशी बाजारों से मिले संकेत अभी साफ नहीं हैं, लेकिन देश के बाजार में माहौल धीरे-धीरे सुधर रहा है। ऐसे में निवेशकों को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे बाजार में एक साथ पैसा लगाने के बजाय अच्छे और चुने हुए शेयरों में ही निवेश करना बेहतर होगा। फिलहाल मेटल और बैंकिंग सेक्टर में हालात अच्छे दिख रहे हैं। वहीं बाकी सेक्टरों में सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत है। बजट से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, इसलिए नुकसान से बचने पर खास ध्यान देना जरूरी है।
मौजूदा भाव: ₹2,821.50| सलाह: Buy | टारगेट: ₹3,030| स्टॉप-लॉस: ₹2,710
अजीत मिश्रा का कहना है कि बीएसई लिमिटेड का शेयर अभी मजबूत हालत में है। यह शेयर लंबे समय के औसत भाव से ऊपर बना हुआ है, जिससे तेजी का संकेत मिलता है। थोड़ी गिरावट के बाद शेयर ने सहारा लेकर फिर से ऊपर जाना शुरू किया है और खरीदारी भी बढ़ी है। ऐसे में मौजूदा दाम पर इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है।
मौजूदा भाव: ₹1,570| सलाह: Buy | टारगेट: ₹1,680| स्टॉप-लॉस: ₹1,510
बजट से पहले डिफेंस सेक्टर में बढ़ती दिलचस्पी के बीच भारत डायनेमिक्स एक अच्छा विकल्प बनकर उभर रहा है। अजीत मिश्रा के मुताबिक, शेयर ने अहम सपोर्ट जोन पर ठहराव के बाद अब मजबूती दिखाई है। हालिया ब्रेकआउट और बढ़े हुए वॉल्यूम यह संकेत देते हैं कि आगे इसमें और तेजी आ सकती है।
मौजूदा भाव: ₹293.30| सलाह: Buy | टारगेट: ₹315| स्टॉप-लॉस: ₹280
अजीत मिश्रा के मुताबिक, सिटी यूनियन बैंक का शेयर मई 2025 से धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है। यह शेयर अपने जरूरी औसत भाव से ऊपर बना हुआ है। रिकॉर्ड स्तर के पास थोड़ी देर ठहराव दिख रहा है, जो अच्छा संकेत माना जाता है। अगर शेयर अहम सपोर्ट के ऊपर बना रहता है, तो इसमें आगे भी तेजी जारी रह सकती है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी (रिसर्च) अजीत मिश्रा की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)